9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एसबीआइ में पीओ बनने का है मौका, अभी से करें तैयारी

असीम आर्थिक संभावनाओं वाले भारत जैसे देश में बैंकिंग क्षेत्र न सिर्फ परंपरागत कार्यशैली को छोड़कर आधुनिक तकनीकी युग में प्रवेश कर चुका है़ निरंतर बेशुमार नौकरियां सृजित करने वाला एक बहुत बड़ा क्षेत्र भी बन गया है. यह क्षेत्र किसी भी संकाय से ग्रेजुएट विद्यार्थी के लिए खुला है़ भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी […]

असीम आर्थिक संभावनाओं वाले भारत जैसे देश में बैंकिंग क्षेत्र न सिर्फ परंपरागत कार्यशैली को छोड़कर आधुनिक तकनीकी युग में प्रवेश कर चुका है़ निरंतर बेशुमार नौकरियां सृजित करने वाला एक बहुत बड़ा क्षेत्र भी बन गया है. यह क्षेत्र किसी भी संकाय से ग्रेजुएट विद्यार्थी के लिए खुला है़ भारतीय स्टेट बैंक में प्रोबेशनरी अधिकारी के 2000 पदों के लिए होने वाली भर्ती एक सुनहरा अवसर है. इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन पंजीकरण 13 मई तक कर सकते हैं.
तीन चरणों में होगी परीक्षा
परीक्षा तीन चरणों में होगी. प्रथम चरण की परीक्षा एक घंटे की होगी. इसमें 100 अंकों के लिए अंग्रेजी भाषा, संख्यात्मक अभियोग्यता तथा रीजनिंग एबिलिटी से क्रमश: 30, 35 तथा 35 बहुवैकल्पिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न होंगे. यह परीक्षा एक, सात व आठ जुलाई 2018 को होगी. दूसरे चरण की परीक्षा दो भाग में होगी. पहला भाग अॉब्जेक्टिव नेचर का होगा. दूसरा भाग सब्जेक्टिव होगा. पहले भाग की अवधि तीन घंटे की होगी, जिसमें रीजनिंग एवं कंप्यूटर एप्टीट्यूड, डेटा एनालिसिस एंड इंटरप्रेटेशन, जेनरल इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस तथा इंग्लिश लैंग्वेज से 200 अंकों के लिए क्रमश: 45, 35, 40 एवं 35 प्रश्न पूछे जायेंगे. दूसरा भाग में अंग्रेजी भाषा से 50 अंकों के लिए 2 प्रश्न (लेटर राइटिंग एंड एस्से राइटिंग के) पूछे जायेंगे. 30 मिनट का समय होगा. तीसरे चरण की परीक्षा ग्रुप एक्सरसाइज (20 अंकों का) तथा इंटरव्यू (30 अंकों का) का होगा.
इंग्लिश लैंग्वेज
इसमें कांप्रिहेंसन, सेंटेंस अरेंजमेंट, सेंटेंस फिलर्स, कॉमन एरर्स, क्लोज टेस्ट जैसे टॉपिक्स से प्रश्न होते हैं. इसके अलावा अभ्यर्थियों से एसेज, लेटर्स लिखाया जाता है़ इस पत्र की बेहतर तैयारी के लिए वर्ड्स तथा ग्रामर के रूल्स पर पकड़, रिडिंग-राइटिंग हैबिट के अलावा विभिन्न विषयों का सामान्य ज्ञान आवश्यक है.
रीजनिंग&कंप्यूटर एप्टीट्यूड
इसमें सवाल समस्या समाधान, कोडिंग-डिकोडिंग, समय-परिदृश्य, समानताओं, निर्णय-निर्माण, शाब्दिक व संख्यात्मक वर्गीकरण, संकेतों, अंकगणितीय संख्या-शृंखलाएं आदि से होते हैं. एनालिटिकल रीजनिंग और स्टेटमेंट पर आधारित प्रश्न भी पूछे जाते हैं. इस पत्र की तैयारी के लिए परीक्षार्थियों को चाहिए कि वे अभ्यास के साथ-साथ सजगता पूर्वक अपने सामाजिक, आर्थिक, पर्यावरणीय, राजनैतिक तथा वैज्ञानिक घटनाओं का विश्लेषण भी करते रहें.
क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड
10वीं स्तर के गणित के प्रश्न होते हैं. इन को हल करने के लिए संख्याओं की गहरी समझ होनी चाहिए, जैसे संख्याओें को समझते हुए उन्हें आपस में जोड़ना, घटाना, गुणा करना, भाग देना, एवं प्रतिशतता, अनुपात-समानुपात, एलसीएम, एचसीएफ औसत इत्यादि की अच्छी समझ होनी चाहिए. अभ्यर्थियों को चाहिए कि वे 30 तक का पहाड़ा, स्कवायर तथा क्यूब याद रखें.
जेनरल/इकॉनामी/बैंकिंग अवेयरनेस
दूसरे चरण में इसे शामिल किया जायेगा. इस पत्र के अंतर्गत पूछे जाने वाले प्रश्न प्राय: राष्ट्रीय/अंतरराष्ट्रीय समसामयिक घटनाओं, बैंकिंग और फाइनेंसियल इंडस्ट्री से संबंधित होते हैं. बैंकिग सेक्टर से संबंधित विभिन्न विषयों; जैसे इंश्योरेेंस, बैंकिग एवं पूंजी बाजार, शब्द संक्षेप, प्रमुख नियुक्तियां आदि पर विशेष ध्यान दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें