नयी दिल्ली: भाजपा के प्रधानमंत्री प्रत्याशी नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा की जिम्मेदारी संभाल रही सुरक्षा एजेंसियों ने उनके ईदगिर्द ‘‘विशेष सुरक्षा’’ प्रोटोकाल तैनात किया है.आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि गुजरात के मुख्यमंत्री के दो माह से अधिक समय तक चले राजनीतिक अभियान के दौरान सुरक्षा के लिए अपनाये गये विशेष अभियान के तहत एनएसजी के ब्लैक कैट कमांडो की संख्या बढायी गयी है. पहली बार अत्याधुनिक सुरक्षा संपर्क (एएसएल) दलों को बम निष्क्रिय करने वाले विशेषज्ञ और खुफिया विशेषज्ञ मुहैया कराये गये हैं.
एएसएल में नेशनल सिक्योरिटी गार्ड एवं गुजरात पुलिस के अधिकारी हैं. इस दल को उन स्थलों के बारे में छानबीन करने, टिप्पणी तैयार करने और आकलन रिपोर्ट सौंपने का जिम्मा दिया गया जहां मोदी के जाने की संभावना थी. मोदी की सुरक्षा में लगे एनएसजी कमांडो की संख्या को बढाकर 100 से अधिक कर दिया गया है. इसका मकसद है कि थके हुए दस्तों की जगह तरोताजा कमांडो को तुरंत एवं निरंतर तैनात किया जाये.
अधिकारियों ने बताया, ‘‘मकसद यह था कि वीवीआईपी के समीपवर्ती सुरक्षा दस्ते को चुस्त दुरुस्त रखा जाये ताकि उनका कामकाज अतुलनीय हों.’’ मोदी देश की सर्वोच्च सुरक्षा घेरा जेड प्लस पाने वाले वीवीआईपी हैं.