कुशीनगर:भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने आज दावा किया कि मौजूदा लोकसभा चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता नहीं खुलेगा और बाकी किसी भी सूबे में वह नौ सीटों का आंकडा भी नहीं छू सकेगी.
मोदी ने यहां भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में आयोजित जनसभा में कांग्रेस के स्थानीय उम्मीदवार केंद्रीय गृह राज्यमंत्री आर. पी. एन. सिंह पर भी जबर्दस्त हमले किये और कहा कि उनके रहते दिल्ली में ‘निर्भया’ दरिंदगी का शिकार हुई और उसके नाम पर बने कोष से एक भी पैसा नहीं खर्च किया गया.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने देश को तबाह किया है. इस चुनाव में कई राज्यों में कांग्रेस का खाता भी नहीं खुलेगा. देश में कोई भी राज्य ऐसा नहीं होगा जहां कांग्रेस नौ से अधिक सीटें पा सकेगी. सपा और बसपा भी नौ के आंकडे को नहीं पाएंगी. ना मां, बेटे को बचा पायेगी और ना ही बेटा, मां को बचा पायेगा. रायबरेली और अमेठी में भी इनका सूपडा साफ हो जाएगा.’’
मोदी ने कहा ‘‘दिल्ली में 10 साल से मां-बेटे की सरकार है. इस दौरान कोई दिन ऐसा नहीं गया होगा जब आपने मोदी को जेल में डालने का षड्यंत्र ना किया हो. मोदी आपकी आंख में चुभता है, क्योंकि आप उसका बाल भी बांका नहीं कर सके. मोदी सचाई के धरातल पर काम कर रहा है, आप (सोनिया) कुशीनगर की धरती पर आकर कह रही हैं कि मोदी की सोच नीची है.’’