नयी दिल्ली:पश्चिम बंगाल में हुए सारधा चिट फंड की जांच सुप्रीम कोर्ट ने सीबीआई को सौंप दी है. मामले की सुनवाई करते हुए आज सुप्रीम कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम में कई करोड रुपये के सारदा चिटफंड घोटाले की सीबीआई से जांच कराने के आदेश दिये.
कोर्ट ने पश्चिम बंगाल, ओडिशा और असम की पुलिस को सीबीआई के साथ सहयोग करने और मामलों की सभी जानकारियां एजेंसी को मुहैया कराने का आदेश दिये हैं.
इस घोटाले को लेकर चुनाव में पश्चिम बंगाल की राजनीति गरमाई हुई है. सुप्रीम कोर्ट के इस फैसले को ममताबनर्जीके लिए बड़ा झटका माना जा रहा है.
गौरतलब है कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने सारधा चिटफंड घोटाले की जांच का मामला केंद्र के पाले में डाल दिया था. विपक्ष की ओर से सीबीआइ जांच की मांग के बीच ममता बनर्जी ने कहा था कि यदि अदालत चाहेगी तो सारधा चिटफंड कंपनी मामले की जांच सीबीआइ द्वारा करायी जा सकती है.