18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हम दिल दे चुके सनम : पति ने करायी शादी के छह दिन बाद पत्नी की उसके प्रेमी से शादी

राउरकेला : हममें से अधिकतर लोगों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ देखी होगी, जिसमें नायिका प्रेम तो किसी से करती है लेकिन उसकी शादी किसी और से करा दी जाती है. वह अपने पति से अपने प्रेम संबंध के बारे में बताती है और उसका पति उसके प्रेमी को […]


राउरकेला :
हममें से अधिकतर लोगों ने संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दिल दे चुके सनम’ देखी होगी, जिसमें नायिका प्रेम तो किसी से करती है लेकिन उसकी शादी किसी और से करा दी जाती है. वह अपने पति से अपने प्रेम संबंध के बारे में बताती है और उसका पति उसके प्रेमी को ढूंढ़कर उससे अपनी पति की शादी कराना चाहता है. इस फिल्म का क्लाइमेक्स चाहे जो भी रहा हो, लेकिन ओडिशा के सुंदरगढ़ जिसे के पमारा गांव में कुछ ऐसी की कहानी देखने को मिली, अंतर सिर्फ यही था कि पति ने अपनी पत्नी की शादी उसके प्रेमी से करवा दी.

घटनाक्रम कुछ यूं है कि शादी के महज छह दिन एक पति बासुदेव टोप्पो (28) ने अपनी पत्नी (24) की शादी उसके प्रेमी से करवा दी. यह शादी चार मार्च को संपन्न हुई. प्राप्त जानकारी के अनुसार शादी के बाद बासुदेव के घर तीन लोग आये और खुद को उसकी पत्नी का रिश्तेदार बताया. इन लोगों का बासुदेव के घर पर स्वागत हुआ, कुछ देर बाद उनमें से दो बासुदेव के साथ गांव देखने चला गया, लेकिन एक उसकी पत्नी के साथ रहा. यह देखकर कुछ स्थानीय लोगों ने उस युवक की पिटाई कर दी, तब बासुदेव की पत्नी से सामने आकर स्वीकार किया कि वह उस युवक से प्रेम करती है और उसकी शादी जबरस्ती बासुदेव टोप्पो से करायी गयी है.

इसके बाद बासुदेव ने अपने घर वालों और अपनी पत्नी के घर वालों से यह आग्रह किया कि वह उनदोनों की शादी करवा दें.बासुदेव और उसकी मां का कहना है कि इस परिस्थिति में यही सबसे अच्छा निर्णय है क्योंकि अगर ऐसा नहीं किया जाता, तो तीन लोगों की जिंदगी बर्बाद हो जाती है. बासुदेव की पत्नी और उसके प्रेमी की शादी में गांववाले शामिल हुए और पूरे रीति-रिवाज से उनकी शादी हुई.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें