11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों ने लगाया बम, ग्रामीण घायल

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीण घायल हो गया है. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्री गांव में प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीण चुरन लाल घायल हो गया. […]

रायपुर : छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले में प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीण घायल हो गया है. कांकेर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज भाषा को दूरभाष पर बताया कि जिले के कोरर थाना क्षेत्र के अंतर्गत कुर्री गांव में प्रेशर बम की चपेट में आने से ग्रामीण चुरन लाल घायल हो गया.

घायल को गंभीर अवस्था में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुरन लाल और उसके साथी सुबह खेत की तरफ काम करने के लिए निकले थे. जब वे गांव के बाहर तालाब के पास पहुंचे तब उन्हें एक पेड़ में नक्सलियों का बैनर दिखाई दिया. चुरन लाल जब बैनर के करीब पहुंचा तब उसका पैर करीब में लगे प्रेशर बम में चला गया और बम में विस्फोट होने से वह घायल हो गया.

अधिकारियों ने बताया कि घटना के बाद ग्रामीणों ने जब इसकी जानकारी पुलिस को दी. उसेवहां से निकाला गया और जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उसकी हालत गंभीर है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि चुरन लाल बालोद जिले का रहने वाला है तथा कुर्री गांव में वह सुदर्शन दास के यहां नौकरी कर रहा है. आज वह सुदर्शन दास के खेत में काम करने निकला था तब वह बम की चपेट में आ गया.

उन्होंने बताया कि नक्सलियों ने पुलिस दल को निशाना बनाने के लिए पहले पेड पर सरकार विरोधी बैनर लगा दिया और करीब ही प्रेशर बम लगा दिया था. जिससे वहां पुलिस दल पहुंचे तब प्रेशर बम की चपेट में आ जाये. पुलिस ने क्षेत्र में नक्सलियों की खोज शुरु कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें