नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोहराबुद्दीन मामले में एक अन्य न्यायाधीश को बदले जाने पर मंगलवारको सवाल उठाये. पूर्व में इसी मामले की सुनवाई कर रहे न्यायाधीश लोया की मौत हो गयी थी और उनकी मौत से जुड़ी याचिकाओं पर उच्चतम न्यायालय सुनवाई कर रहा है.
राहुल ने मंगलवारको ट्वीट कर कहा, ‘सोहराबुद्दीन मामले में एक और न्यायाधीश बदल गयी.’ उन्होंने कहा, ‘न्यायमूर्ति रेवती डेरे को हटा दिया गया जिन्होंने सीबीआइ को चुनौती दी. न्यायमूर्ति जे उत्पत ने अमित शाह से पेश होने के लिए कहा था और उन्हें हटा दिया गया.’ कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, ‘न्यायमूर्ति लोया ने कड़े शब्द पूछे थे. उनकी मौत हो गयी.’ उन्होंने यह ट्वीट इस हैशटैग के साथ किया है, ‘लोया की मौत कैसे हुई.’ राहुल ने अपने इस ट्वीट के साथ एक वेबसाइट पर प्रकाशित खबर को टैग किया है जिसका शीर्षक है, ‘सोहराबुद्दीन शेख केस : ताजे सवाल, क्योंकि मीडिया पर खबर प्रकाशन की रोक हटानेवाली और सीबीआइ को आड़े हाथ लेनेवाली न्यायाधीश को बदला गया.’ यह मामला 12 साल से अधिक समय पहले गुजरात में एक कथित फर्जी मुठभेड़ में सोहराबुद्दीन शेख की मौत से जुड़ा है.