नयी दिल्ली : दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी (डीपीसीसी) के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष आैर पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित खेमे के माने जाने वाले नेता अरविंदर सिंह लवली ने एक बार फिर पार्टी के प्रति अपनी ‘लाॅयल्टी’ दिखायी है. पिछले साल दिल्ली नगर निगम चुनावों के दौरान पार्टी का साथ छोड़ भाजपा का दामन थामने वाले लवली की कांग्रेस में घर वापसी हो गयी है.
इसे भी पढ़ेंः अरविंदर सिंह लवली ने दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष का पद संभाला
शनिवार को उनकी घर वापसी का आैपचारिक तौर पर एेलान किया है. दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने इस बात की जानकारी शनिवार को मीडिया को दी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, भाजपा नेता लवली ने हाल ही में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से मुलाकात की थी, जिसके बाद ही उन्होंने कांग्रेस में वापसी का फैसला किया.
माना जा रहा है कि भाजपा में शामिल होने के कई महीनों बाद तक पार्टी में कोई बड़ी जिम्मेदारी नहीं मिलने से वह नाराज चल रहे थे. आंतरिक गुटबाजी की शिकार और दिल्ली में हाशिये पर चल रही कांग्रेस पार्टी के लिए अरविंदर सिंह लवली की वापसी एक अच्छी खबर साबित हो सकती है. आम आदमी पार्टी के 20 विधायकों की सदस्यता जाने के बाद दिल्ली की इन विधानसभा सीटों पर चुनाव की सुगबुगाहट के बीच लवली की वापसी कांग्रेस में हो रही है. इससे आगामी चुनावों में पार्टी कांग्रेस को फायदा होने की उम्मीद है.
सिख वोटरों में काफी अच्छी है पकड़
दिल्ली में सिख वोटरों के बीच लवली की पकड़ काफी अच्छी मानी जाती है, इसलिए कांग्रेस उनकी वापसी को आगामी चुनावों के लिए शुभ संकेत मान रही है. गौरतलब है कि पिछले साल एमसीडी के चुनावों के वक्त अरविंदर सिंह लवली कांग्रेस छोड़कर भाजपा में शामिल हो गये थे. माना जाता है कि दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन के साथ विवादों की वजह से लवली ने कांग्रेस का दामन छोड़ा था. लवली कई बार विधायक रह चुके हैं और शीला दीक्षित की सरकार में कई महत्वपूर्ण मंत्रालय भी संभाल चुके हैं.
बरखा सिंह आैर अमित मलिक की भी हो सकती है घर वापसी
मीडिया में सूत्रों के हवाले से यह खबर भी आ रही है कि कुछ और भाजपा नेता पार्टी छोड़कर कांग्रेस में घर वापसी कर सकते हैं. इन नेताआें में बरखा सिंह, अमित मलिक, प्रत्यूष कंठ सहित कुछ पुराने कांग्रेसियों का नाम बताया जा रहा है. बताया यह भी जा रहा है कि इन सबकी जल्द ही कांग्रेस में वापसी हो सकती है.
लवली को गद्दार कहने वाली शीला दीक्षित ने कुछ यूं किया स्वागत
पिछले साल नगर निगम चुनावों के दौरान दिल्ली के पूर्व मंत्री अरविंदर सिंह लवली का पार्टी छोड़कर भाजपा का दामन थामने के समय पूर्व मुख्यमंत्री शीला दीक्षित ने उन्हें गद्दार कहा था. अब जबकि अरविंदर की पार्टी में वापसी हुर्इ है, तो कांग्रेस की नेता शीला दीक्षित ने कहा कि मुझे काफी अच्छा लग रहा है कि वो वापस आये हैं. उन्होंने पाया कि आखिर में अपना घर ही अच्छा होता है.
प्रदेश अध्यक्ष माकन ने जतायी खुशी
अरविंदर सिंह लवली के कांग्रेस में वापसी के मौके पर दिल्ली प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय माकन ने कहा कि हमें ये घोषणा करते हुए बहुत खुशी हो रही है कि कांग्रेस पार्टी में अरविंदर जी वापस आ गये हैं. अरविंदर कांग्रेस के मजबूत सिपाही थे, इनके आने से कांग्रेस और मजबूत होगी, सुबह राहुल गांधी जी से मुलाकात हुई थी. अजय माकन ने कहा कि कांग्रेस को इससे बल मिलेगा.