17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बम होने संबंधी झूठे फोन कॉलों से पुलिस परेशान

चेन्नई : काजीरंगा एक्सप्रेस में हुए दोहरे विस्फोटों के करीब एक हफ्ते बाद ही सेंट्रल रेलवे स्टेशन और एक निजी अस्पताल में बम होने के झूठे कॉलों ने पुलिस को व्यस्त कर दिया. पुलिस ने बताया कि एक गुमनाम फोन आया जिसमें सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की धमकी दी गयी थी. इस फोन के […]

चेन्नई : काजीरंगा एक्सप्रेस में हुए दोहरे विस्फोटों के करीब एक हफ्ते बाद ही सेंट्रल रेलवे स्टेशन और एक निजी अस्पताल में बम होने के झूठे कॉलों ने पुलिस को व्यस्त कर दिया. पुलिस ने बताया कि एक गुमनाम फोन आया जिसमें सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर विस्फोट की धमकी दी गयी थी.

इस फोन के तुरंत बाद बम निष्क्रिय दस्तों सहित कई टीमों को तैनात कर दिया गया. उन्होंने बताया कि ऐसा ही एक फोन काल एक निजी अस्पताल को भी आया. बम होने के संबंध में झूठे फोन काल किए जाने का यह दूसरा मामला है. पुलिस ने अफवाह फैलाने वालों को सख्त चेतावनी दी है. काजीरंगा एक्सप्रेस में हुए विस्फोटों में एक महिला की मौत हो गयी थी जबकि चार अन्य घायल हो गए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें