नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज कहा कि आईपीएल कमिश्नर राजीव शुक्ला और बीसीसीआई के अध्यक्ष एन श्रीनिवासन को एक दृष्टि से देखना ठीक नहीं होगा.
पार्टी प्रवक्ता मीम अफजल ने यहां संवाददाताओं के सवालों के जवाब में कहा कि इस मामले में राजीव शुक्ला और श्रीनिवासन को एक दृष्टि से देखना ठीक नहीं होगा. इन सब मामले में राजीव शुक्ला का कोई रिश्तेदार शामिल नहीं है. उनके (शुक्ला) खिलाफ प्रथम दृष्टया कुछ भी नहीं है.
उन्होंने कहा कि इस मामले में जांच पहले ही शुरु हो चुकी है और जांच में किसी के खिलाफ कुछ आता है तो वह चाहे जो हो उसे बक्शा नहीं जायेगा. उन्होंने इस बात से असहमति जताई कि राजनीतिकों को खेल संगठनों में शामिल नहीं होना चाहिए. उन्होंने कहा कि खेल को राजनीति से अलग करने का यह मतलब नहीं है कि राजनीतिकों को खेल से अलग कर दिया जाये या खिलाड़ियों को राजनीति से अलग कर दिया जाये.
कल पार्टी महासचिव जर्नादन द्विवेदी ने कहा था, ‘‘इन दिनों क्रिकेट जगत में जो कुछ चल रहा है उससे करोड़ों क्रिकेट प्रेमियों को आघात पहुंचा है. इस सब की जांच होनी चाहिए और जो भी इसके लिए जिम्मेदार हैं उन्हे सजा मिलनी चाहिए. ऐसी व्यवस्था कायम होनी चाहिए जिससे भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृति न न हो.’’