11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेशनल प्लेयर से गैंगस्टर बना था ये शख्स, पुलिस ने मुठभेड़ में किया ढेर

अमृतसर : पंजाब का हाईप्रोफाइल गैंगस्टर विक्की गोंडर को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार शाम मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. मुठभेड़ राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के एक गांव के पास हुई. यहां चर्चा कर दें कि नवंबर 2016 में पंजाब के नाभा जेलब्रेक के बाद से विक्की चर्चा में था. जानकारी के अनुसार विक्की के […]

अमृतसर : पंजाब का हाईप्रोफाइल गैंगस्टर विक्की गोंडर को पंजाब पुलिस ने शुक्रवार शाम मुठभेड़ में ढेर कर दिया है. मुठभेड़ राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के एक गांव के पास हुई. यहां चर्चा कर दें कि नवंबर 2016 में पंजाब के नाभा जेलब्रेक के बाद से विक्की चर्चा में था. जानकारी के अनुसार विक्की के साथ एक अन्य गैंगस्टर प्रेमा लाहौरिया भी मारा गया है.

पुलिस ने बताया कि पंजाब सीमा से 50 मीटर दूर राजस्थान के पक्की गांव पर यह मुठभेड़ हुआ. इस दौरान विक्की गोंडर और प्रेमा लाहौरिया मारा गया जबकि एक कुख्यात अपराधी जख्‍मी हुआ है. साथ ही एक अन्य अपराधी को गिरफ्तार किया गया है. गौर हो कि 10 लाख के इनामी मोस्टवॉन्टेड विक्की गौंडर की तलाश में हरियाणा, उत्तर प्रदेश और पंजाब पुलिस ने बॉर्डर सील कर सघन तलाशी अभियान छेड़ रखा था.

नेशनल प्लेयर रह चुका है विक्की गोंडर

गैंगस्टर विक्की गोंडर डिस्कस थ्रो में नेशनल प्लेयर रह चुका है. इस खेल में वह नेशनल लेवल पर तीन गोल्ड और दो सिल्वर मेडल्स भी अपने नाम कर चुका है. स्कूली समय में विक्की के कोच उस पर गर्व करते थे. मिड्स स्कूल में पढ़ते हुए उसने स्टेट लेवल का मैच खोला था.

आप भी जानें, कौन था विक्की गोंडर

हरजिंदर सिंह भुल्लर उर्फ विक्की गोंडर की उम्र 28 साल थी जो पंजाब का हाईवे डकैत था. वह पंजाब के मुक्तसर जिले के सरावां बोदला गांव और प्रकाश सिंह बादल के विधानसभा क्षेत्र में रहता था. जनवरी 2015 में फगवाड़ा के गैंगस्टर के सुक्खा काहलवां की हत्या के बाद वह सुर्खियों में आया था. 2016 में वह नाभा जेल से फरार हो गया था और अब तक पुलिस की पहुंच से बाहर था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें