नयी दिल्ली:बीजेपी नेता और पार्टी के उत्तर प्रदेश प्रभारी अमित शाह ने आज एक प्रेस कॉफ्रेंस करके समाजवादी पार्टी पर बड़ा हमला किया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के दौरान सपा के लोग बूथ लूटने का काम करते हैं. इसलिए उन्होंने चुनाव आयोग से आने वाले दो चरणों के चुनाव में सुरक्षा बढ़ाने की मांग की है.
शाह ने उत्तर प्रदेश के हर बूथ में केंद्रीय सुरक्षा बल तैनात करने की मांग की है साथ ही उन्होंने संवेदनशील बूथों पर वीडियो रिकार्डिंग कराने की और ऑब्जर्वर नियुक्त करने की मांग भी की है. शाह के इस आरोप पर प्रतिक्रिया देते हुए सपा महासचिव रामगोपाल यादव ने कहा बीजेपी हार के डर से ऐसे आरोप लगा रही है.