लखनऊ:नारायण दत्त तिवारी के जैविक पुत्र रोहित शेखर की मां उज्ज्वला शर्मा ने शुक्रवार को कांग्रेस नेता के आवास पर धरने और समर्थकों के हंगामे के बीच एक नाटकीय घटनाक्रम में नेता से मुलाकात की और अब उनके साथ ही रहेंगी. उज्ज्वला शर्मा गुरुवार शाम ही तिवारी से मिलने उनके माल एवेन्यू स्थित आवास पर पहुंची थीं, लेकिन नेता के विशेष कार्याधिकारी भवानी भट्ट ने उन्हें घर में प्रवेश करने से यह कह कर मना कर दिया था कि उन्हें इसकी इजाजत नहीं दी गयी है. उज्ज्वला गुरुवार शाम थोड़ी देर धरने पर रहीं और शुक्रवार सुबह फिर तिवारी के आवास पर पहुंच गयीं. गुरुवार की तरह शुक्रवार को भी मुलाकात की इजाजत नहीं मिलने पर वह अपने समर्थकों के साथ पुन: धरने पर बैठ गयीं.
उनके समर्थकों ने गेट के बाहर हंगामा भी किया. बहरहाल, स्थिति बिगड़ते देख मौके पर पहुंचे हजरतगंज के क्षेत्रधिकारी दिनेश यादव के हस्तक्षेप के बाद उज्ज्वला की तिवारी से मुलाकात करायी गयी, जिसके बाद दोनों के बीच बातचीत हुई और तिवारी ने उन्हें घर में रहने की इजाजत दे दी. उज्जवला के साथ आये लोगों को घर से बाहर भेज दिया गया. यह पूछने पर कि क्या इस संबंध में कोई प्राथमिकी दर्ज हुई है, यादव ने जवाब दिया, नहीं. यह दोनों का आपसी मामला था, निबट गया है. इस बीच, तिवारी और उज्ज्वला से बातचीत के समय मौके पर रहे उनके विशेष कार्याधिकारी भवानी भट्ट ने कहा कि चूंकि शर्मा ने उनके विरुद्ध आपत्तिजनक आरोप लगाये हैं, उनके रहते उनका काम कर पाना कठिन है. उसके बाद वह तिवारी की सलाह पर 10 दिन की छुट्टी पर चले गये हैं.