नयी दिल्ली: कांग्रेस ने आज नरेंद्र मोदी की तत्काल गिरफ्तारी की मांग की जिनके खिलाफ कल गुजरात में एक मतदान केंद्र पर मतदान करने के बाद चुनावी नियमों का उल्लंघन करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. कांग्रेस ने चुनाव आयोग को अलग से एक ज्ञापन में मोदी के करीबी सहयोगी अमित शाह और भाजपा के कुछ अन्य नेताओं के खिलाफ कार्रवाई की भी मांग की है जिनमें गुजरात से मौजूदा सांसद किरीट सोलंकी शामिल हैं.
कांग्रेस के विधि विभाग के सचिव के सी मित्तल ने व्यक्तिगत रुप से चुनाव आयोग के अधिकारियों से मिलने के बाद आयोग को दिये ज्ञापन में कहा, ‘‘मौजूदा तथ्य और सूचनाओं के आधार पर पता चला है कि मोदी ने जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 126 के साथ 130 के तहत भी अपराध किया है चूंकि वह मतदान केंद्र में और उसके पास प्रचार कर रहे थे जो कि धारा 130 के तहत प्रतिबंधित है.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इसलिए अनुरोध किया जाता है कि प्राथमिकी में कृपया जन प्रतिनिधित्व कानून, 1951 की धारा 130 जुडवाई जाए और उन्हें तत्काल गिरफ्तार किया जाना चाहिए.’’ शाह से जुडे ज्ञापन में मित्तल ने कहा कि भाजपा नेता ने एक बार फिर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन किया है और नियमों का पालन करने के लिए चुनाव आयोग को दिये शपथपत्र की अवमानना की है और इसलिए उन पर लगाये प्रतिबंध में राहत को वापस ले लेना चाहिए.
कांग्रेस ने लखनउ में गत 19 अप्रैल को दिये गये शाह के एक बयान का उल्लेख किया है जो उन्होंने वाराणसी में कांग्रेस के उम्मीदवार अजय राय के खिलाफ दिया था.
शाह ने कहा था, ‘‘कांग्रेस को मोदी के खिलाफ कोई स्वच्छ छवि वाला उम्मीदवार क्यों नहीं मिला.’’ मित्तल ने आरोप लगाया कि शाह ने कांग्रेस उम्मीदवार राय की छवि खराब की है.