11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाजपा के सत्ता में आने पर 6 महीने में 25 फीसदी गरीबी दूर होगीः गडकरी

हरिद्वारः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज यहां कहा कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार आती है तो छ: माह में पच्चीस प्रतिशत गरीबी दूर कर दी जायेगी. गडकरी ने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भारत अमीर देश है पर इसकी जनता गरीब है. […]

हरिद्वारः भारतीय जनता पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नितिन गडकरी ने आज यहां कहा कि अगर केंद्र में भाजपा की सरकार आती है तो छ: माह में पच्चीस प्रतिशत गरीबी दूर कर दी जायेगी. गडकरी ने आज यहां एक चुनावी सभा को संबोधित करते हुये कहा कि भारत अमीर देश है पर इसकी जनता गरीब है. इस देश को गरीब बनाने में कांग्रेस की बडी भूमिका है.

गडकरी ने कहा देश की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं है. आजादी के समय एक रुपया कीमत रखने वाला एक डालर आज 62 रुपये की हैसियत रखता है, अगर विश्व में मंहगाई प्रतिस्र्पधा हो जाये तो भारत अव्वल आयेगा. आज आम आदमी का जीना मुश्किल हो गया है.

उन्होने कहा कि कांग्रेस का नारा है, ‘‘कांग्रेस का हाथ गरीब के साथ’’, लेकिन इसके बिलकुल उलट कांग्रेस का हाथ गराब की जेब काटने का काम कर रहा है. पिछले चुनाव में कांग्रेस ने नारा दिया था, ‘‘सोनिया गांधी आयेगी नई रोशनी लायेंगी’’ लेकिन जो रोशनी थी वह भी चली गई.

उत्तराखंड सरकार पर हमला बोलते हुए गडकरी ने कहा कि उत्तराखंड में आये संकट के दौरान कांग्रेस की भूमिका को देश कभी नहीं भूल सकता. नरेन्द्र मोदी की सरकार बनते ही उतराखंड की सरकार खुद ही डूब जायेगी.

गडकरी ने कहा सोनिया को राहुल की , मुलायम को अखिलेश की, माया को माया की चिन्ता है. पाकिस्तान सरकार द्वारा मोदी पर की गयी टिप्पणी के उत्तर में गडकरी ने कहा मोदी प्रधानमंत्री बने तो अगर पाकिस्तान ने भारत को अस्थिर करने की कोशिश की तो ईंट का जवाब पत्थर से दिया जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें