-तेलंगाना मुद्दे पर 4 नेताओं का कांग्रेस छोड़ने का फैसला-
-टीआरएस में शामिल होंगे-
हैदराबाद: आंध्र प्रदेश में सत्तारुढ़ कांग्रेस को झटका देते हुए तेलंगाना से पार्टी के दो सांसदों समेत चार वरिष्ठ नेताओं ने पार्टी पर अलग राज्य के निर्माण का वायदा पूरा नहीं करने का आरोप लगाते हुए तेलंगाना राष्ट्र समिति में शामिल होने की घोषणा की.
पेद्दापल्ली से सांसद जी विवेकानंद और नागरकुरनूल के सांसद मंडा जगन्नाथ, पूर्व सांसद के केशव राव और पूर्व मंत्री जी विनोद 2 जून को यहां एक जनसभा में टीआरएस में शामिल होंगे. यह जानकारी टीआरएस के विधायक के टी रामा राव ने दी. हालांकि लगता है कि कांग्रेस ने दो अन्य सांसदों को मना लिया है जो पार्टी छोड़ने पर अड़े हुए थे.
तेलंगाना क्षेत्र से कांग्रेस के 12 सांसद हैं जिनमें से तीन केंद्रीय मंत्रिमंडल में हैं. 12 में सात को तेलंगाना का पुरजोर समर्थक माना जाता है. वे कई बार अपनी पार्टी की आलोचना कर चुके हैं और तेलंगाना के मुद्दे पर संसद में भी धरने दे चुके हैं.
हालांकि अलग राज्य की पुरजोर तरीके से मांग कर रहे पोन्नम प्रभाकर, मधु याक्षी गौड़, जी सुखेंद्र रेडडी और के राजगोपाल रेड्डी ने पार्टी में बने रहकर ही अलग राज्य पाने का फैसला किया है.
उधर टीआरएस का दावा है कि कांग्रेस और अन्य पार्टियों के कम से कम 6 से 8 सांसद और 15 से 20 विधायक उसके खेमे में आएंगे.