10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

केरल में भारी बारिश से हुए भूस्खलन से 15 की मौत, बचाव कार्य के लिए एनडीआरएफ की टीम तैनात

सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि केरल के कोट्टयम जिले के कोट्टकल इलाके में भारी बारिश से रविवार को करीब 11 लोगों की मौत हो गई.

तिरुअनंतपुरम : केरल में भारी बारिश से तबाही मची हुई है. कोट्टयम जिले में भारी बारिश की वजह से रविवार को कोट्टकल इलाके में हुए भूस्खलन से करीब 15 लोगों की मौत हो गई है. बचाव कार्य के दौरान करीब 5 शवों को बाहर निकाल लिया गया है. वहीं, राज्य के कई जिलों की नदियां उफान पर है. मानूसन के आखिर में होने वाली भारी बारिश के मद्देनजर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने यहां के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया है.

समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, सूचना एवं जनसंपर्क विभाग ने बताया कि केरल के कोट्टयम जिले के कोट्टकल इलाके में भारी बारिश से रविवार को करीब 12 और इडुक्की में दो लोगों की मौत हो गई. विभाग ने बताया कि अब तक करीब 5 और शवों को बरामद कर लिया गया है. इसके साथ ही, मरने वालों की संख्या बढ़कर 15 हो गई है.


सूबे की कई नदियां उफान पर

इसके अलावा, केरल में होने वाली भारी बारिश की वजह से यहां के कई जिलों की प्रमुख नदियां अपने उफान पर हैं. मीडिया की रिपोर्ट्स में दी गई जानकारी के अनुसार, यहां के एर्नाकुलम जिले के मुवत्तुपुझा नदी में भारी बारिश के बाद जलस्तर बढ़ा गया. इसके अलावा, कोल्लम जिले में कल्लड़ा नदी का जलस्तर भी बढ़ा हुआ है. भारी बारिश और नदियों का जलस्तर बढ़ने से आम जनजीवन पूरी तरह से त्रस्त है.

11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी

उधर, राज्य में भारी बारिश के मद्देनजर भारतीय मौसम विज्ञान विभाग ने 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. भारतीय मौसम विज्ञान विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार, केरल के 11 जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है, उनमें तिरुवनंतपुरम, कोल्लम, पठानमथिट्टा, कोट्टायम, अलाप्पुझा, एर्नाकुलम, इडुक्की, त्रिशूर, पलक्कड़, मलप्पुरम और कोझीकोड शामिल हैं.

बचाव एवं राहत कार्य के लिए सेना का हेलीकॉप्टर तैनात

इसके अतिरिक्त, केरल के कोट्टायम-इडुक्की के सीमा क्षेत्र के कूट्टिकल में भारी बारिश के कारण भूस्खलन के बाद जनजीवन को फिर से बहाल करने की कोशिश की जा रही है. भारतीय वायुसेना ने मीडिया को बताया कि केरल में बाढ़ से प्रभावित जिलों में राहत बचाव कार्यों के लिए मीडियम-लिफ्ट हेलीकॉप्टरों को शामिल किया गया है. बचाव एवं राहत कार्य जारी है.

केंद्र सरकार कर रही निगरानी

इस बीच, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कहा कि भारी बारिश और बाढ़ के मद्देनजर केरल के कुछ हिस्सों में हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं. केंद्र सरकार जरूरतमंद लोगों की हर संभव मदद करेगी. बचाव कार्यों में मदद के लिए एनडीआरएफ की टीमों को पहले ही भेज दिया गया है.

बनाए गए हैं 105 राहत शिविर : विजयन

उधर, केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कहा कि लोगों को बारिश से बचने के लिए सभी सावधानियां बरतने का अनुरोध किया गया है. पूरे राज्य में 105 राहत शिविर स्थापित किए गए हैं और अधिक शिविर शुरू करने की व्यवस्था की गई है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें