मुंबई : मिस वर्ल्ड 2017 मानुषी छिल्लर ने अपने प्रशंसकों और देश के लोगों का उनके प्यार और समर्थन के लिए रविवार को आभार जताया. हरियाणा की 20 वर्षीय मेडिकल छात्रा ने चीन के सान्या शहर में हुए एक समारोह में यह प्रतिष्ठित उपाधि हासिल की. इसी के साथ मिस वर्ल्ड के ताज के लिए भारत का 17 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ.
छिल्लर ने कहा, मैं हर उस व्यक्ति का आभार जताती हूं जो मेरे स्वागत के लिए आया. यह जबर्दस्त था और मैं आपके समर्थन की आभारी हूं. मुझ पर प्यार बरसाने के लिए आपका शुक्रिया. शनिवार की रात यहां पहुंची छिल्लर का लोगों ने शानदार स्वागत किया जो मिस वर्ल्ड की एक झलक पाने का इंतजार कर रहे थे.
उन्होंने यहां पहुंचने के बाद एक ट्वीट कर कहा, घर वापस लौटकर अच्छा महसूस हो रहा है. शानदार स्वागत के लिए धन्यवाद भारत. छिल्लर मिस वर्ल्ड का खिताब जीतनेवाली छठी भारतीय महिला हैं. सबसे पहले रीता फारिया ने वर्ष 1966 में मिस वर्ल्ड का ताज पहना था. इसके बाद ऐश्वर्या राय ने वर्ष 1994, डायना हेडन ने 1997, युक्ता मुखी ने 1999 और प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में मिस वर्ल्ड का खिताब जीता था.