21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अदालत ने केजरीवाल तथा दो अन्य को किया तलब

नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आप के दो अन्य नेताओं को यहां एक अदालत ने एक वकील की आपराधिक मानहानि शिकायत मामले के संबंध में तलब किया है.मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुनीश गर्ग ने केजरीवाल , आप नेताओं मनीष सिसौदिया और योगेन्द्र यादव को इस मामले में 4 जून को अदालत के […]

नयी दिल्ली : दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तथा आप के दो अन्य नेताओं को यहां एक अदालत ने एक वकील की आपराधिक मानहानि शिकायत मामले के संबंध में तलब किया है.मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट मुनीश गर्ग ने केजरीवाल , आप नेताओं मनीष सिसौदिया और योगेन्द्र यादव को इस मामले में 4 जून को अदालत के समक्ष हाजिर होने का निर्देश दिया.

अदालत ने अधिवक्ता सुरेन्द्र कुमार शर्मा की शिकायत पर यह निर्देश जारी किया. मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘तथ्यों तथा परिस्थितियों की समग्रता , शिकायतकर्ता की गवाही तथा रिकार्ड पर मौजूद अन्य सबूतों पर विचार के बाद , मैं प्रथम दृष्टया इतना आधार पाता हूं कि भारतीय दंड संहिता की धारा 499 500 34 के तहत आरोपियों को समन किया जाए.’’ मजिस्ट्रेट ने कहा, ‘‘ समाचारपत्रों में प्रकाशित प्रेस विज्ञप्ति तथा साथ ही गवाहों की गवाही बताती है कि समाचारपत्रों में मानहानिकारक टिप्पणियां प्रकाशित हुई जिनसे समाज में शिकायतकर्ता की प्रतिष्ठा प्रभावित हुई और समाज के अन्य सदस्यों की नजरों में उसकी प्रतिष्ठा में कमी आयी.’’

अधिवक्ता ने आरोप लगाया था कि 2013 में आप के स्वयंसेवकों ने उनसे संपर्क कर पार्टी टिकट पर यह कहते हुए लोकसभा चुनाव लडने को कहा था कि केजरीवाल उनकी समाज सेवा से काफी खुश हैं. उन्होंने आप के टिकट पर चुनाव लडने के लिए पर्चा भरा तथा बाद में सिसौदिया और यादव ने उन्हें बताया कि पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति ने उन्हें टिकट देने का फैसला किया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें