झांसी : लोकसभा चुनाव में अपने प्रतिद्वंद्वी उमा भारती को प्रवासी चिडि़या करार देते हुए झांसी से कांग्रेस सांसद प्रदीप जैन ने मतदाताओं को आश्वस्त किया कि उनकी पार्टी पृथक बुंदेलखंड राज्य सुनिश्चित करेगी जिसका जिक्र भाजपा के घोषणापत्र में नहीं है.
प्रदीप जैन ने जोर दिया कि कांग्रेस हमेशा से तेलंगाना जैसे छोटे राज्यों के पक्ष में रही है. केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्य मंत्री ने उत्तरप्रदेश और मध्यप्रदेश सरकारों पर सूखे से प्रभावित बुंदेलखंड क्षेत्र के लिए केंद्र के राहत पैकेज को खराब ढंग से लागम करने का आरोप लगाया. उमा भारती के पृथक राज्य के गठन के वादों को जुमलेबाजी करार देते हुए जैन ने साक्षात्कार में कहा, वह (उमा) प्रवासी चिडि़या हैं.
वह चुनाव के बाद यहां से चली जायेंगी. उन्हें मध्यप्रदेश से हटाकर यहां भेज दिया गया है और उत्तरप्रदेश के लोगों ने उन्हें स्वीकार नहीं किया है. उमा ने हाल ही में मतदाताओं से वादा किया था कि अगर भाजपा सत्ता में आई तब तीन वर्ष के भीतर पृथक बुंदेलखंड राज्य का गठन किया जायेगा.