उत्तर प्रदेश : उत्तर प्रदेश के खनन मंत्री और समाजवादी पार्टी (सपा) के वरिष्ठ नेता गायत्री प्रसाद प्रजापति ने आज आरोप लगाया कि भाजपा ने राज्य सरकार को बदनाम करने के लिये मुजफ्फरनगर में साम्प्रदायिक दंगे कराये, लेकिन सूबे के मुसलमान इस साजिश को समझते हैं और वे पूरी तरह सपा के साथ हैं.
प्रजापति ने सपा प्रत्याशी भालचन्द्र यादव के नामांकन के बाद संवाददाताओं से कहा कि मुजफ्फरनगर के दंगे भाजपा प्रायोजित थे, वह सपा सरकार को बदनाम करना चाहती थी लेकिन प्रदेश के मुसलमान इस बात को जानते हैं और वह पूरी तरह से सपा के साथ हैं.
इसके पूर्व, एक चुनावी सभा में प्रजापति ने कहा कि समूचे पूर्वाचल में भाजपा की हार होगी और वाराणसी से चुनाव लड रहे भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी को भी शिकस्त का सामना करना पडेगा. लोकसभा चुनाव के बाद देश में तीसरे मोर्चे की सरकार बनेगी जिसके नेता सपा प्रमुख मुलायम सिंह यादव होंगे.
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार ने 17 अति पिछडी जातियों को अनुसूचित जाति का दर्जा दिलाने के लिये मंत्रिपरिषद से प्रस्ताव पारित कराकर केंद्र को भेजा है लेकिन केंद्र एक साल से इस प्रस्ताव को दबाये बैठा है.