चित्रदुर्ग (कर्नाटक) : चित्रदुर्ग से 25 किलोमीटर दूर मेटीकुर्के में आज बेंगलुर जाने वाली बस में आग लगने से 6 लोगों की मौत हो गई और 12 लोग घायल हो गए हैं, जिसमें पांच लोगों की स्थिति गंभीर है. पुलिस ने बताया कि गंभीर रुप से घायलों में से तीन यात्रियों को दावनगेरे में अस्पताल में भर्ती करा दिया गया है.
जबकि उनमें से दो यात्रियों को यहां के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. उन्होंने बताया कि बस लगभग 30 यात्रियों को लेकर दावनगेरे से जा रही थी. यात्रा के शुरुआती घंटों में ही यह घटना घट गई.हादसा सुबह करीब ढाई बजे हुआ
बस संख्या KA 01 C 7353 देवनागिरी से बैंगलोर जा रही थी. 15 लोगों को चित्रदुर्ग अस्पताल में भर्ती कराया गया है. यह एक स्लीपर कोच बस थी, जिसमें 29 यात्री सफर कर रहे थे. बस में आग लग जाने के बाद यात्रियों ने चीखना शुरु कर दिया और यात्रियों में भगदल मच गई. इसके बाद ड्राइवर ने बस पर से अपना नियंत्रण खो दिया और बस गड्ढे में जा गिरी.
बस मालिक के मुताबिक ड्राइवर फिरोज को दस साल का ड्राइविंग का अनुभव था. बस मालिक के मुताबिक ये दुर्घटना तकनीकी कारणों से हो सकती है मानवीय गलती से नहीं.राज्य में इस तरह की दुर्घटना पहले भी दो बार हो चुकी हैं, लेकिन सरकार ने आग से होने वाली इस तरह की दुर्घटनाओं को रोकने के लिए अभी तक कोई कदम नहीं उठाया है.