11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

यदि अपराध किया है, तो फांसी दे दो : नरेंद्र मोदी

अहमदाबाद: गुजरात में 2002 के दंगों पर माफी मांगने के सवाल को टालते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनसे माफी मांगने के बारे में कहने से पहले कांग्रेस को पहले अपने पापों का लेखजोखा देना चाहिए. मोदी से टीवी 9 चैनल के साक्षात्कार के दौरान पूछा गया था […]

अहमदाबाद: गुजरात में 2002 के दंगों पर माफी मांगने के सवाल को टालते हुए भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी ने कहा कि उनसे माफी मांगने के बारे में कहने से पहले कांग्रेस को पहले अपने पापों का लेखजोखा देना चाहिए.

मोदी से टीवी 9 चैनल के साक्षात्कार के दौरान पूछा गया था कि उनसे राज्य में हुए दंगों के बारे में माफी मांगने को कहा जाता है जो उनके मुख्यमंत्री काल में हुए थे.मोदी से पूछा गया था कि गुजरात दंगों के विषय में कई तरह के आरोप हैं, आपने खेद प्रकट किया है लेकिन माफी नहीं मांगा, ये लोग आपसे माफी मांगने को कह रहे हैं. उन्होंने इस पर सवाल किया कि ये कौन लोग हैं ? क्या ये कांग्रेस है ? कांग्रेस से कोई मुझसे मिलने नहीं आया.किसी ने भी इसके बारे में बात नहीं की. कांग्रेस के लोगों को दूसरों से हिसाब मांगने से पहले अपने पापों का लेखाजोखा देना चाहिए.

भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार से यह पूछा गया था कि क्या वह प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और वित्त मंत्री पी चिदंबरम के उन बयानों से सहमत है कि वह :मोदी: देश के लिए खतरा हैं.मोदी ने सवाल किया क्या आप खतरे में हैं ? ‘‘ मैंने 10 वर्ष के कार्यकाल में मनमोहन सिंह को इस तरह से बोलते नहीं सुना. मोदी ने कहा कि वह पिछले 12 से 15 वर्षो से मुख्यमंत्री के रुप में गुजरात की सेवा कर रहे हैं. अगर कोई खतरा होता तब गली मोहल्ले में रहने वालों को भी होता.

मोदी लहर के बारे में एक सवाल के जवाब में भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार ने कहा, ‘‘ भाजपा की लहर है, मोदी लहर नहीं.मोदी पार्टी से बडा नहीं है.’’ उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि भाजपा नीत राजग 300 सीटें जीतेगी.

आडवाणी और मुरली मनोहर जोशी जैसे वरिष्ठ नेताओं को पसंद की सीट नहीं मिलने के बारे में पूछे जाने पर मोदी ने कहा, ‘‘ मैं सीटों के बंटवारे पर फैसला नहीं करता.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें