19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

तेलंगाना में चंद्रबाबू के साथ सभाओं को संबोधित करेंगे मोदी

हैदराबाद: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तेलंगाना में 22 अप्रैल को तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के साथ कम से कम चार जन सभाओं को संबोधित करेंगे.तेलंगाना में 30 अप्रैल को मतदान होना है. जन सेना संस्थापक और तेलगू फिल्मी सितारे पवन कल्याण दोनों नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे. कल्याण […]

हैदराबाद: भाजपा की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेंद्र मोदी तेलंगाना में 22 अप्रैल को तेदेपा अध्यक्ष चंद्रबाबू नायडू के साथ कम से कम चार जन सभाओं को संबोधित करेंगे.तेलंगाना में 30 अप्रैल को मतदान होना है. जन सेना संस्थापक और तेलगू फिल्मी सितारे पवन कल्याण दोनों नेताओं के साथ मंच साझा करेंगे.

कल्याण पहले ही मोदी को अपना समर्थन जता चुके हैं. तेदेपा के सूत्रों ने कहा कि तीनों नेता करीमनगर, निजामाबाद (या इसी जिले में निर्मल में), महबूबनगर और सिकंद्राबाद में 22 अप्रैल को सभाओं को संबोधित करेंगे.

महबूबनगर में कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर केंद्रीय मंत्री एस जयपाल रेड्डी किस्मत आजमा रहे हैं. निजामाबाद से टीआरएस अध्यक्ष के चंद्रशेखर राव की बेटी कविता चुनाव मैदान में है.तेलंगाना के अलावा तीनों नेता तटीय आंध्र और रायलसीमा क्षेत्रों में भी तेदेपा-भाजपा गठजोड के लिए प्रचार करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें