मलकानगिरी : माओवादियों ने ओडिशा के मलकानगिरी जिले के भेजंगीवाडा में स्थित बीएसएफ के कैंप पर हमला बोला और वहां विस्फोट किया. यह जानकारी पुलिस ने दी है. पुलिस अधीक्षक अखिलेश्वर सिंह ने कहा कि कल रात हथियारों से लैस माओवादियों के एक समूह ने कैंप को घेर लिया और अलग-अलग दिशाओं से गोलीबारी करने लगे.
उन्होंने कहा कि माओवादियों के हमले में कोई घायल नहीं हुआ. पुलिस ने कहा कि जल्दी ही बीएसएफ जवानों ने जवाबी कार्रवाई की और गोलीबारी 40 मिनट तक चलती रही. इस मुठभेड में 500 राउंड गोलियां चलाई गईं जिससे मजबूर हो कर माओवादियों को भागना पडा. उन्होंने कहा कि कैंप के पास रिहायशी इलाका होने की वजह से बीएसएफ के जवान काफी सावधानी से लडे. जब माओवादी इलाका छोड भाग रहे थे तब उन्होंने कम तीव्रता का एक आईईडी विस्फोट किया. इलाके में तलाशी अभियान शुरु कर दिया गया है.