चंडीगढ़/गुरदासपुर : पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री अौर अकाली दल के गुरदासपुर जिला प्रधान सुच्चा सिंह लंगाह पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी एवं धमकाने के आरोप लगे हैं. ये आरोप एक महिला ने लगाया है, जो उनसे पति की जगह नौकरी दिलाने के लिए मदद की मांग करने पहुंची थी. उक्त महिला के पति की 2008 में मौत हो गयी थी. इस मामले में गुुरदासपुर में केस दर्ज किया गया है. लंगाह के खिलाफ पीड़िता ने एफिडेविट के साथ वीडियो की पेन ड्राइव भी पुलिस को सौंपी थी. उक्त महिला विजिलेंस विभाग में काम करती है और वह गुरदासपुर के ही एक गांव की रहने वाली है.
Advertisement
पंजाब के पूर्व मंत्री सुच्चा सिंह लंगाह पर रेप, धोखाधड़ी व धमकाने के मामले में केस दर्ज
चंडीगढ़/गुरदासपुर : पंजाब के पूर्व कृषि मंत्री अौर अकाली दल के गुरदासपुर जिला प्रधान सुच्चा सिंह लंगाह पर दुष्कर्म, धोखाधड़ी एवं धमकाने के आरोप लगे हैं. ये आरोप एक महिला ने लगाया है, जो उनसे पति की जगह नौकरी दिलाने के लिए मदद की मांग करने पहुंची थी. उक्त महिला के पति की 2008 में […]
महिला ने कहा है कि उसकी मुलाकात 2009 में सुच्चा सिंह लंगाह से हुई थी. फिर वह उनसे चंडीगढ़ के किसान भवन में मिली. तब लंगाह ने फिर दो-तीन दिन बाद वहीं मिलने के लिए बुलाया. जब वह वहां पहुंची तो लंगाह ने उसके साथ गलत हरकत की और धमकाते हुए शारीरिक शोषण किया. पीड़िता ने आरोप लगाया है कि बाद में बीएमडब्ल्यू कार भेज कर उसे सचिवालय बुलाया और नौकरी दिलाने की पैरवी की. इसके आड़ में वह शारीरिक शोषण करते रहे.
पीड़िता ने आरोप लगाया है कि वह उसे धमकी देते थे कि वह किसी की जान मरवा सकते हैं. उनकी पहचान यूपी-बिहार के गैंगस्टरों व बाहुबलियों से है. वह अपने निजी नंबर या फिर अलग-अलग नंबर से अक्सर फोन करते. स्थानीय कॉलोनी में आकर मिलते भी थे. उन्होंने चंडीगढ़ इंडस्ट्रियल एरिया में प्लाॅट देने का भी वादा किया था.
पीड़िता के अनुसार, लंगाह ने कोठी दिलवाने के बहाने उसकी एक एकड़ जमीन बेचवा दी. जमीन बिक्री से मिले 30 लाख रुपये से उसे सिर्फ साढ़े चार लाख रुपये दिये गये, बाकी उन्होंने ही रख लिये. जब उसने कहा कि उसके पास पैसे नहीं हैं तो लंगाह ने सरकारी बैंक में उसके नाम से आठ लाख रुपये का लोन मंजूर करवा दिया जिसमें उसे मात्र एक लाख ही मिला. पीड़िता ने आरोप लगाया कि उन्होंने उसका घर का भी सौदा करवा दिया और कोठी पन आने का दबाव बनाते. जब पीड़ा असहनीय हो गयी तो उसने हिम्मत करके वीडियो बनायी और पुलिस को सौंप दी. शिकायतकर्ता ने हलफनामा और पेन ड्राइव में वीडियो रिकार्डिंग पुलिस को उपलब्ध करवायी है. लंगाह के खिलाफ गुरुदासपुर के सिटी थाने में आइपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement