10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

महिला नक्सली समेत तीन नक्सली गिरफ्तार

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत तीन संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिला मुख्यालय में धनेरा चौक के पास पुलिस ने एक महिला नक्सली चैती मुहंदा (24) और रैनु मुहंदा (26) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मोदकपाल […]

रायपुर: छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में पुलिस ने एक महिला नक्सली समेत तीन संदिग्ध नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. बीजापुर जिले के पुलिस अधिकारियों ने आज यहां बताया कि जिला मुख्यालय में धनेरा चौक के पास पुलिस ने एक महिला नक्सली चैती मुहंदा (24) और रैनु मुहंदा (26) को गिरफ्तार किया गया है. वहीं, मोदकपाल थाना क्षेत्र में अंगनपल्ली गणपत को गिरफ्तार कर लिया है.

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बीजापुर थाने से जिला बल की पार्टी रवाना हुई थी. पुलिस दल जब क्षेत्र की तलाशी ले रहे थे, तब वहां चैती और रैनु मिले. पूछताछ में दोनों ने स्वीकार किया कि वे नक्सली गतिविधियों में लिप्त रहे हैं. दोनों नक्सली इंद्रावती क्षेत्र में सक्रिय थे.

अधिकारियों ने बताया कि पुलिस ने मोदकपाल थाना क्षेत्र में अंगनपल्ली को गिरफ्तार किया है. अंगनपल्ली हत्या और हत्या के प्रयास जैसे गंभीर मामलों में संलिप्त रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें