अमृतसर-गुरदासपुर: आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने आज आरोप लगाया कि कांग्रेस और भाजपा दोनों ही पार्टियां सत्ता की भूखी हैं जबकि उनकी पार्टी देशवासियों की सिर्फ भलाई के लिए काम कर रही है.
केजरीवाल ने कहा, ‘‘कांग्रेस और भाजपा राष्ट्र को लूट रहे हैं क्योंकि वे सत्ता के भूखे हैं.’’ उन्होंने दावा किया, ‘‘आप जो कुछ कर रही है वह सिर्फ राष्ट्र के लोगों की भलाई के लिए कर रही है’’ उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री पद से अपने इस्तीफे के फैसले का बचाव करते हुए कहा, ‘‘पूरी तरह से सिद्धांतों के आधार पर इस्तीफा सौंपा गया. जो लोग मुझे भगोडा कह रहे हैं वे कुर्बानी के बारे में कुछ नहीं जानते हैं.’’
केजरीवाल ने भाजपा को आडे हाथ लेते हुए कहा कि भाजपा के लोग कुर्बानी के बारे में क्या जानते हैं. आज के समय में एक चपरासी तक अपना पद छोडने को तैयार नहीं होता. उन्होंने कहा, ‘‘भगवान राम राजपाट छोडकर 14 साल के वनवास पर गए थे. ईश्वर का शुक्रिया, भाजपा उस वक्त नहीं थी नहीं तो वह भगवान राम को भी भगोडा कह देती.’’ उन्होंने 1984 के सिख विरोधी दंगों के मुद्दों पर कहा कि पार्टी दंगा पीडितों को न्याय दिलाने के लिए अपनी सर्वश्रेष्ठ कोशिश कर रही है.
केजरीवाल ने दावा किया कि उनकी पार्टी गांधीवाद की असली नीति का पालन करेगी जिसे दूसरी पार्टियों ने तिलांजलि दे दी है. उन्होंने गुरदासपुर में रोड शो के दौरान सत्तारुढ शिअद ..भाजपा पर राज्य में मादक द्रव्य का प्रसार करने का आरोप लगाया.
उन्होंने कहा कि मादक द्रव्य युवाओं के जीवन को दीमक की तरह नुकसान पहुंचा रहा है और पंजाब सरकार एवं इसके मंत्री इस समस्या के लिए जिम्मेदार हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि पंजाब के मंत्री बिक्रम सिंह मजीठिया का मादक द्रव्यों के साथ सांठगांठ है.