नयी दिल्ली: फतेहपुर सीकरी से राष्ट्रीय लोकदल के उम्मीदवार के तौर पर लोकसभा चुनाव लड रहे अमर सिंह और उनकी पत्नी के पास करीब 100 करोड रुपये की संपत्ति है.चुनाव आयोग में दाखिल अपने हफलनामे में 58 वर्षीय सिंह ने 41.34 करोड रुपये की चल संपत्ति की घोषणा की है जिसमें करीब चार करोड रुपये का बैंक जमा, 11.60 करोड रुपये का निवेश शेयरों में, 6.27 करोड रुपये के म्यूचुअल फंड और 6.04 करोड रुपये की बीमा पॉलिसी शामिल हैं.
उन्होंने साझेदारी में एक कंपनी में 12.23 करोड रुपये का निवेश कर रखा है.अमर सिंह के पास दो गाडियां लेक्सस और मारति स्विफ्ट हैं. उनके पास 8.68 लाख रुपये का सोना, लगभग 10.56 लाख रुपये के 28 किलोग्राम चांदी के बर्तन हैं.पूर्व सपा नेता ने 64.40 लाख रुपये कीमत के फर्नीचर, घडियां और पेंटिंग की घोषणा की है. हलफनामे के अनुसार उनकी पत्नी के पास 21.95 करोड रुपये की चल संपत्ति है जिसमें 5.74 करोड रुपये का सोना, साझेदारी में एक कंपनी में 5.63 करोड रुपये का निवेश और 6.01 करोड रुपये की बीमा पॉलिसी आदि हैं. सिंह के पास 10 लाख रुपये नगद और उनकी पत्नी के पास पांच लाख रुपये हैं.