नयी दिल्ली : कांग्रेस और भाजपा ने बलात्कार संबंधी बयान को लेकर समाजवादी पार्टी (सपा) सुप्रीमो मुलायम सिंह यादव की आलोचना करते हुए आज कहा कि उन्हें तत्काल माफी मांगनी चाहिए और अपने शब्द वापस लेने चाहिए. कांग्रेस के नेता मीम अफजल ने कहा, इतने वरिष्ठ नेता के बयान केवल आपत्तिजनक ही नहीं अपितु दु:खद और शर्मनाक भी हैं.
मुलायम सिंह के बयान से पता चलता है कि उनके मन में महिलाओं के लिए कितना सम्मान है और वह महिलाओं की सुरक्षा के प्रति कितने गैर जिम्मेदार हैं.अफजल ने कहा कि उत्तर प्रदेश में मुलायम सिंह के मार्गदर्शन में सरकार चल रही है और इस प्रकार के बयानों से राज्य के युवकों के बीच गलत संदेश जा सकता है. कांग्रेस के नेता ने कहा, मुलायम सिंह को अपने शब्द तत्काल वापस लेने चाहिए और माफी मांगनी चाहिए.
मुलायम सिंह ने मुंबई में दो सामूहिक बलात्कार के तीन दोषियों को पिछले सप्ताह मौत की सजा दिए जाने पर सवाल उठाते हुए कल कहा था, क्या बलात्कार के मामलों में फांसी की सजा दी जानी चाहिए ? उन्होंने मुरादाबाद में एक चुनावी रैली में कहा था, लड़के, लड़के हैं. गलती हो जाती है.