अलीगढ़ : उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ शहर स्थित अदालत परिसर में आज हमलावरों ने पेशी पर लाये गये एक हत्या आरोपी की फिल्मी अंदाज में दिनदहाड़े अनेक लोगों की मौजूदगी में गोली मारकर हत्या कर दी. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि पिछले साल 28 नवम्बर को टप्पल इलाके में हुई एक हत्या के मामले में आरोपी होशियार सिंह नामक व्यक्ति को अदालत में पेशी पर लाया गया था.
तभी पांच हथियारबंद बदमाश अचानक परिसर में घुसे और सिंह की पहरेदारी में तैनात पुलिसकर्मियों को धक्का देकर उस पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसाईं. उन्होंने बताया कि जब तक पुलिसकर्मी तथा आसपास मौजूद अन्य लोग माजरा समझते तब तक हमलावर अपना काम अंजाम देकर भाग चुके थे.
सूत्रों ने बताया कि इस वारदात में सिंह को करीब छह गोलियां मारी गयीं और उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि मौका-ए-वारदात पर मौजूद एक व्यक्ति हमलावरों की गोली लगने से गम्भीर रुप से घायल हो गया. उसे नेहरु मेडिकल कालेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है.