नयी दिल्ली: दिल्ली की सात लोकसभा सीटों में शुरुआती दो घंटे में करीब दस फीसदी मतदान हुआ और उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी तथा आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल ने सुबह सुबह ही अपना वोट डाला.
दिल्ली निर्वाचन आयोग के एक शीर्ष अधिकारी ने बताया ‘‘अब तक मतदान शांतिपूर्वक हुआ और कहीं से भी किसी अवांछित घटना की खबर नहीं है.’’ केंद्रीय मंत्री कपिल सिब्बल, भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष हषवर्धन, कांग्रेस महासचिव अजय माकन, दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव ने सुबह सुबह मतदान किया. सोनिया, माकन तथा दिल्ली कांग्रेस अध्यक्ष अरविंदर सिंह लवली के साथ सुबह करीब साढे नौ बजे सेंट्रल दिल्ली के निर्माण भवन स्थित मतदान केंद्र पहुंचीं और वोट डालने के लिए सीधे केंद्र के अंदर चली गईं क्योंकि कोई कतार नहीं थी.
कांग्रेस अध्यक्ष नयी दिल्ली सीट से मतदाता हैं जहां से अजय माकन तीसरी बार सीट पर कब्जा बनाए रखने के लिए प्रयासरत हैं. माकन ने संवाददाताओं से बातचीत में विश्वास जताया कि कांग्रेस को उसका वोटबैंक समर्थन एक बार फिर मिल जाएगा जो चार माह पहले विधानसभा चुनाव में आप के पास चला गया था.उन्होंने कहा ‘‘अरविंद केजरीवाल को जिन लोगों ने वोट दिया वह कांग्रेस के परंपरागत मतदाता थे.यह लोग इस बार हमें वोट देंगे.हम सातों सीटें जीतेंगे और कोई मोदी लहर नहीं है.’’
सफेद कुर्ता पायजामा पहने राहुल ने सुबह 10 बज कर 20 मिनट पर औरंगजेब लेन में बूथ संख्या 88 पर वोट डाला.उनके साथ भी माकन और लवली ही थे.मतदान केंद्र के बाहर कोई कतार नहीं होने के कारण राहुल भी वोट डालने सीधे अंदर चले गए.आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने तिलक लेन में अपने आवास के समीप मतदान केंद्र में वोट डाला.उन्होंने मतदान के बाद कहा कि कांग्रेस ने पहले ही अपनी हार स्वीकार कर ली है जबकि भाजपा नेता मोदी सोच रहे हैं कि वह प्रधानमंत्री बन गए.
पूर्व मुख्यमंत्री ने कहा ‘‘एक ने पहले ही हार स्वीकार कर ली है और दूसरे को लग रहा है कि वह पहले ही जीत चुके हैं तथा उन्होंने खुद ही प्रधानमंत्री का ताज पहन लिया.अब जनता ही तय करेगी कि सरकार कौन बनाएगा.हमें सातों सीटें जीतने का भरोसा है.’’ केजरीवाल के साथ उनकी माता, उनके पिता और उनकी पत्नी थीं.आप संयोजक ने जनता से भी मतदान की अपील की.जैसे ही वह कॉलेज ऑफ आर्ट्स में स्थित मतदान केंद्र पहुंचे, केंद्र के बाहर दो कारें आमने सामने से टकरा गईं और एक कार मार्ग विभाजक से टकरा गई.प्रतीत होता है कि चालक केजरीवाल को देख रहे थे जिसके चलते यह हादसा हुआ.
केजरीवाल के पिता गोविंदराम ने बताया ‘‘हमने अपना वोट डाल दिया है और अब सब कुछ ईश्वर पर निर्भर है.’’ उनकी मां गीता देवी ने कहा ‘‘हमने बदलाव के लिए वोट डाला है और अब हमें 16 मई का इंतजार है.’’ आप के लिए यह चुनाव अत्यंत महत्वपूर्ण हैं क्योंकि यह चुनाव नई पार्टी के समर्थन आधार के लिए अग्नि परीक्षा हैं. कहा जा रहा है कि पार्टी के समर्थन आधार में कथित कमी आई है. प्रियंका गांधी भी अपने पति राबर्ट वाड्रा के साथ मतदान करने पहुंची.