नयी दिल्ली: चुनाव आयोग ने समाजवादी पार्टी के नेता एवं उत्तर प्रदेश में मंत्री आजम खान को कारगिल युद्ध के बारे में और नरेन्द्र मोदी के खिलाफ उनकी विवादास्पद टिप्पणी को लेकर बुधवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया.
आयोग ने कहा है कि प्रथम दृष्टया खान ने चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन किया है. आयोग ने खान से 11 अप्रैल तक यह बताने को कहा है कि अपनी टिप्पणी से चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने को लेकर उनके खिलाफ क्यों न कार्रवाई शुरु की जाए.