10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गुजरात में ‘आप’ का विधानसभा उम्मीदवार लापता

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई को आज दोहरा झटका लगा. विधानसभा उप-चुनाव के लिए ‘आप’ का एक उम्मीदवार जहां ‘‘लापता’’ है, वहीं पार्टी का एक पूर्व उम्मीदवार अपने सैकडों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गया. ‘आप’ के प्रवक्ता हर्षिल नायक ने आज ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘जूनागढ जिले की विसावदर विधानसभा […]

अहमदाबाद: आम आदमी पार्टी (आप) की गुजरात इकाई को आज दोहरा झटका लगा. विधानसभा उप-चुनाव के लिए ‘आप’ का एक उम्मीदवार जहां ‘‘लापता’’ है, वहीं पार्टी का एक पूर्व उम्मीदवार अपने सैकडों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गया.

‘आप’ के प्रवक्ता हर्षिल नायक ने आज ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘जूनागढ जिले की विसावदर विधानसभा सीट से ‘आप’ के उम्मीदवार कनकराय कनानी आज सुबह से लापता हैं.’’ कल ‘आप’ ने धीरुभाई भाखड की जगह कनानी को विसावदर सीट से उम्मीदवार बनाया था. गुजरात की जिन सात विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने वाले हैं उनमें आज नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी.

नायक ने कहा, ‘‘हम उनके ठिकाने के बारे में पता लगा रहे हैं पर उनका पता नहीं चल सका है क्योंकि उनका फोन स्विच ऑफ आ रहा है.’’’ संयोगवश आज नामांकन-पत्र दाखिल करने की आखिरी तारीख थी और चूंकि ‘आप’ उम्मीदवार ने अपना नामांकन-पत्र दाखिल नहीं किया, ऐसे में विधानसभा उप-चुनाव में भाजपा और कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होगा. ‘आप’ उम्मीदवार के चुनावी दौड से बाहर रहने के कारण कांग्रेस उम्मीदवार हर्षद रिबडिया का मुकाबला भाजपा उम्मीदवार एवं गुजरात के पूर्व मुख्यमंत्री केशुभाई पटेल के बेटे भरत पटेल से होगा.

‘आप’ के पूर्व उम्मीदवार सावजराज सोढा ने ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘ ‘आप’ की विचारधारा साफ छवि वाले सही इंसान का समर्थन करना है पर पिछले कुछ दिनों से ‘आप’ अपने लक्ष्य से भटक रही थी.’’ सोढा ने कहा, ‘‘मैंने कांग्रेस उम्मीदवार शक्तिसिंह गोहिल को अपना समर्थन देने का फैसला किया है.’’ सोढा आज अपने सैकडों समर्थकों के साथ कांग्रेस में शामिल हो गए. ‘आप’ के प्रदेश संयोजक सुखदेव पटेल ने आज ‘पीटीआई’ को बताया, ‘‘सोढा ने चुनाव लडने को लेकर अपनी मुश्किलों के बारे में हमें बताया था. लिहाजा, हमने उसकी जगह किसी और को उतारा था.’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें