13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ब्लू व्हेल गेम : केंद्र, पंजाब, हरियाणा और चंडीगढ़ सरकार को नोटिस, कोर्ट ने 20 सितंबर तक मांगा जवाब

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने ब्लू व्हेल ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने की मांग करने वाली एक याचिका पर केंद्र , पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ से जवाब मांगा. इस गेम की वजह से कई किशोर खुदकुशी कर चुके हैं. न्यायमूर्ति ए के मित्तल और न्यायमूर्ति अमित रावल की पीठ ने […]

चंडीगढ़ : पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय ने ब्लू व्हेल ऑनलाइन गेम पर रोक लगाने की मांग करने वाली एक याचिका पर केंद्र , पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ से जवाब मांगा. इस गेम की वजह से कई किशोर खुदकुशी कर चुके हैं.

न्यायमूर्ति ए के मित्तल और न्यायमूर्ति अमित रावल की पीठ ने 20 सितंबर तक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया. चंडीगढ़ के वकील हितेश कप्लिश ने याचिका दायर की थी.

झारखंड : ब्लू व्हेल गेम की जद में बिहार- झारखंड

कप्लिश ने कहा, अदालत ने केंद्रीय गृह मंत्रालय, दूरसंचार मंत्रालय, पंजाब, हरियाणा और केंद्रशासित प्रदेश चंडीगढ़ को नोटिस जारी किया. उन्होंने कहा कि उन्होंने ब्लू व्हेल गेम पर रोक लगाने की मांग की है. सरकार को ब्लू व्हेल गेम तक पहुंच को अवैध बनाने के लिए कानून बनाना चाहिए या अधिसूचना जारी करनी चाहिए.

ब्लू-व्हेल का खतरनाक खेल, और जान देते युवा

याचिकाकर्ता ने कहा, इस गेम के नाम के प्रकाशन से कहीं न कहीं उसका प्रचार हो रहा है. हमें खबरों में इस नाम के प्रकाशन पर रोक लगाने की जरुरत है. उन्होंने दलील दी कि ब्लू व्हेल गेम से किशोर खुदकुशी कर रहे हैं. बच्चों को परामर्श देने और उन्हें मदद पहुंचाने के लिए 24 घंटे चलने वाला हेल्पलाइन नंबर शुरू किया जाए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें