कोहिमा : नगालैंड में असम की सीमा से लगने वाले लोंगलेंग जिले के अंतर्गत आने वाले एक विवादित इलाके में मतदान अभी शुरु होना है. यहां सुरक्षा बलों ने निर्वाचन अधिकारियों को प्रवेश करने से और मतदान केंद्र की स्थापना करने से रोक दिया है.लोंगलेंग के पुलिस अधीक्षक जेम्स ने बताया कि यांगलोक और लदाईगढ गांवों के बीच सीमाई इलाके में तनाव व्याप्त है. यहां जिले की तामलू विधानसभा सीट के अंतर्गत, सीआरपीएफ कर्मियों के साथ असम पुलिस ने निर्वाचन अधिकारियों का प्रवेश रोक दिया और लदाईगढ मतदान केंद्र (पीएस) संख्या एक की स्थापना की जा रही है.
लदाईगढ मतदान केंद्र में मतदाताओं की संख्या 302 है. यह केंद्र सरकारी निचले प्राथमिक स्कूल में है जिसे यथास्थिति बनाए रखने के उच्चतम न्यायालय के आदेश के बावजूद वर्ष 2007 से असम पुलिस ने अधिकृत कर रखा है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इमारत में असम पुलिस और सीआरपीएफ के कर्मियों ने नए बंकर बनाकर निर्वाचन अधिकारियों का प्रवेश रोक दिया है.
उन्होंने बताया कि असम पुलिस ने निर्वाचन अधिकारियों का प्रवेश रोका है और कोई वैकल्पिक व्यवस्था भी नहीं की जा सकी है. मुख्य निर्वाचन अधिकारी के कार्यालय के सूत्रों ने बताया कि सीमा के दोनों ओर जिला प्रशासन के बीच बातचीत बीती रात को हुई लेकिन कोई नतीजा नहीं निकला. नगालैंड के सीईओ सेन्टियांगर इमचेन ने भी निर्वाचन आयोग से हस्तक्षेप कर असम सरकार को इमारत खाली करने के लिए आदेश देने का अनुरोध किया है.