नयी दिल्ली : कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की सुरक्षा में तैनात एक एसपीजी कमांडो के गायब होने की खबर सामने आ रही है. बताया जा रहा है कि 3 सितंबर से ही एसपीजी कमांडो राकेश कुमार सोनिया गांधी के आवास 10 जनपथ से गायब है. उसके बारे में किसी को कोई खबर नहीं मिल रही है.
बताया जा रहा है, एसपीजी कमांडो राकेश जिस दिन गायब हुए उस दिन वो छुट्टी पर थे, लेकिन इसके बाद भी वो 10 जनपथ गये थे और उन्होंने एसपीजी की वर्दी पहन रखी थी. इधर पुलिस तफ्तीश में जुट गयी है कि जब वो 3 सितंबर को छुट्टी पर थे तो फिर उन्होंने वर्दी क्यों पहनी थी और 10 जनपथ क्यों गये थे.
पुलिस के अनुसार गायब एसपीजी कमांडो राकेश कुमार अपने परिवार वालों के साथ द्वारका सेक्टर-8 में एक फ्लैट पर किराये में रहता था. 1 सितंबर को वो अपने दोस्तों के साथ मुलाकात करने के बाद वर्दी पहन कर निकला था. एक अंग्रेजी अखबार के अनुसार राकेश अपने साथ अपना सर्विस रिवॉल्वर भी नहीं ले गया और न ही अपना मोबाइल भी. पुलिस को इस कारण उसकी तलाश करने में खासी दिक्कत हो रही है.
बताया जा रहा है कि राकेश जब 2 सितंबर को अपने घर नहीं लौटा तो उसके परिवार वालों ने सोचा कि उसकी डबल ड्यूटी लग गयी होगी. लेकिन दो दिन गुजर जाने के बाद भी राकेश घर लौटकर नहीं आया तो उसके परिवार वाले 10 जनपथ गये और उसके बारे में पूछताछ की. वहां बताया गया कि वो 1 सितंबर को यहां आया था, लेकिन उसके बाद उसकी कोई भी जानकारी नहीं है. इसके बाद राकेश के पिता ने पुलिस में मिसिंग की रिपोर्ट दर्ज करायी.