लखनउ : भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष राजनाथ सिंह का आरोप है कि भाजपा विरोधी पार्टियां चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहती हैं और 1992 में अयोध्या के विवादित ढांचे को ढहाये जाने के बारे में कोबरा पोस्ट के स्टिंग आपरेशन को इतने वषरे बाद ऐन चुनाव के मौके पर दिखाया जाना इसका प्रमाण है तथा उम्मीद है कि चुनाव आयोग इसका स्वत: ही संज्ञान लेगा.
सिंह ने आज यहां लखनउ लोकसभा सीट से अपना नामांकन दाखिल करने के बाद कोबरा पोस्ट के ‘स्टिंग आपरेशन’ के बारे में पूछे जाने पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘क्या इस स्टिंग को चुनाव के समय ही दिखाया जाना जरुरी था.’’ उन्होंने कहा, ‘‘ऐसे में जब कि अयोध्या में विवादित ढांचे के विध्वंश मामले की कई एजेंसियां जांच कर चुकी हैं और मामला अदालत में विचाराधीन है. इस स्टिंग का दिखाया जाना स्वस्थ लोकतांत्रिक व्यवस्था को सांप्रदायिक रंग देने की साजिश है.’’ उन्होंने कहा कि भाजपा और इसके प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी की बढती लोकप्रियता से परेशान भाजपा विरोधी दल चुनाव को सांप्रदायिक रंग देना चाहते है, इस ’स्टिंग’ को दिखाये जाने की ‘टाइमिंग’ से यह बात साफ हो गयी है.
यह पूछे जाने पर कि क्या भाजपा इस संबंध में चुनाव आयोग से शिकायत करेगी भाजपा अध्यक्ष ने भरोसा जताया कि चुनाव आयोग स्वत: ही संज्ञान लेगा.प्रदेश में पार्टी के राष्ट्रीय प्रभारी अमित शाह की कल शामली में किये इस आह्वान पर कि यह बदला लेने का वक्त है, सिंह ने कहा, ‘‘शाह का आशय यह था कि जिन राजनीतिक दलों की सरकारों ने इतने वर्षों तक जनता के हितों को क्षति पहुंचायी है, उसकी भरपायी के लिए उनके खिलाफ मतदान करके की जानी चाहिए.’’