नयी दिल्ली : विकासपुरी इलाके में 50 वर्षीय एक महिला का शव उसके घर में पलंग के बॉक्स में मिला है. महिला की पहचान सुमित्रादेवी के तौर पर की गयी है जो शनिवार से लापता थी. हालांकि पुलिस के अनुसार परिवार ने इस बारे में शिकायत नहीं की थी.
सुमित्रा के बेटे बबलू ने आज शाम 4 बजे के आसपास पुलिस को बताया कि उसकी मां का शव पलंग के बॉक्स में मिला है. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी देते हुए बताया कि महिला के गले पर घोंटने के निशान हैं. सुमित्रा का एक और बेटा सुबह से लापता है. पुलिस को हत्या का संदेह है और मामला दर्ज कर लिया गया है.