10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

चिदंबरम ने अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल दिया: यशवंत सिन्हा

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आडे हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल दिया’’ और उन्हें ‘‘बर्बाद करने वाले’’ के तौर पर याद किया जाएगा. सिन्हा ने महंगाई, आर्थिक वृद्धि एवं नौकरियों के मोर्चे पर 18 सवालों की एक सूची भी […]

नयी दिल्ली: भाजपा के वरिष्ठ नेता यशवंत सिन्हा ने आज वित्त मंत्री पी चिदंबरम को आडे हाथ लेते हुए कहा कि उन्होंने ‘‘अर्थव्यवस्था को गर्त में धकेल दिया’’ और उन्हें ‘‘बर्बाद करने वाले’’ के तौर पर याद किया जाएगा. सिन्हा ने महंगाई, आर्थिक वृद्धि एवं नौकरियों के मोर्चे पर 18 सवालों की एक सूची भी जारी की और चिदंबरम से उन पर जवाब मांगा.

एनडीए शासनकाल के दौरान वित्त मंत्री रहे सिन्हा ने दावा किया कि यूपीए-1 के शुरुआती चार सालों (2004-07) में जो उंची वृद्धि दर दर्ज की गयी वह मुख्य रुप से एनडीए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण थी, न कि यूपीए सरकार द्वारा उठाए गए कदमों के कारण.

सिन्हा ने यहां संवाददाताओं से बातचीत में कहा, ‘‘बात यह है चिदंबरम साहब कि इतिहास आपको चीजों को बर्बाद करने वाले शख्स के तौर पर याद करेगा, एक ऐसे शख्स के तौर पर जिसे 5 फीसदी से कम की विकास दर रखने में महारत हासिल है, एक ऐसे शख्स के तौर पर जो बेबुनियाद और बडे-बडे दावे करता है और यहां तक कि आज भी आप इन चीजों से परहेज नहीं कर रहे.

आपके शब्दों और बयानों ने भरोसा खो दिया है.’’ भाजपा नेता ने कहा, ‘‘दरअसल आपने वही काटा जो हमने बोया था.’’ सिन्हा ने कहा, ‘‘क्या यह सच है कि यूपीए सरकार के 10 साल के कुशासन के बाद आर्थिक वृद्धि एक बार फिर जबर्दस्त तरीके से नीचे चली गयी है. लगातार सात तिमाही में जीडीपी वृद्धि दर 5 फीसदी से कम रही है ?’’

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें