19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सरताज अजीज पर सुषमा स्वराज का ट्वीट वार, सुनायी खरी-खोटी

नयी दिल्ली : कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी महिला फैजा तनवीर ने इलाज के लिए भारत जाने में भारतीय विदेश मंत्री से मदद मांगी जिसको लेकर सुषमा स्वराज ने मेडिकल वीजा मामले में भारत का पक्ष साफ किया है. सोमवार को सुषमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और न केवल इस मामले […]

नयी दिल्ली : कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी महिला फैजा तनवीर ने इलाज के लिए भारत जाने में भारतीय विदेश मंत्री से मदद मांगी जिसको लेकर सुषमा स्वराज ने मेडिकल वीजा मामले में भारत का पक्ष साफ किया है. सोमवार को सुषमा ने एक के बाद एक कई ट्वीट किये और न केवल इस मामले में भारत सरकार का स्टैंड साफ किया, बल्कि दोहरे मापदंडों के लिए पाकिस्तान को खूब खरी-खोटी सुनायी. उन्होंने कहा कि सरताज अजीज को देशवासियों की फिक्र नहीं है.

सुषमा ने आश्वासन दिया कि यदि नियमों का पालन करते हुए पाकिस्तान के (डी फैक्टो) विदेश मंत्री सरताज अजीज अपने नागरिकों के मेडिकल वीजा आवेदन की अनुशंसा करते हैं, तो भारत वीजा देने में जरा भी देर नहीं करेगा. सुषमा ने लगे हाथों संयम बरतते हुए सधे अंदाज में कुलभूषण जाधव मामले को लेकर पाकिस्तान को आड़े हाथों भी लिया और जाधव की मां को वीजा न देने के लिए पाकिस्तान की निंदा भी की.
सुषमा ने पाकिस्तान को याद दिलाया कि अवंतिका जाधव के वीजा निवेदन पर अबतक कोई सुनवाई नहीं हुई है. उन्होंने साफ किया कि फैजा को मेडिकल वीजा देने में भारत की ओर से कोई अड़ंगा नहीं लगाया गया है. सुषमा ने लिखा कि अगर सरताज अजीज नियमों के मुताबिक फैजा को मेडिकल वीजा जारी किये जाने के लिए अपनी अनुशंसा दे देते हैं, तो भारत वीजा फौरन दे देगा.
प्लीज मैम, जिंदगी बचा लीजिए, वीजा दीजिए
कैंसर से पीड़ित एक पाकिस्तानी महिला ने इलाज के लिए भारत जाने में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज से मदद मांगी है. भारतीय दूतावास ने उसका वीजा आवेदन खारिज कर दिया है. पाकिस्तानी मीडिया के अनुसार, मुंह के बेहद गंभीर ट्यूमर (अमेलोब्लस्टोमा) से ग्रस्त 25 वर्षीय फैजा तनवीर इलाज के लिए गाजियाबाद स्थित इंद्रप्रस्थ डेंटल कॉलेज और अस्पताल जाना चाहती है. इलाज के लिए वह एडवांस में 10 लाख रुपये भी दे चुकी हैं. इसलामाबाद स्थित भारतीय उच्चायोग ने उसका मेडिकल वीजा का आवेदन रद्द कर दिया. तनवीर की मां का दावा है कि दोनों देशों के बीच खराब होते संबंधों के कारण वीजा आवेदन रद्द हुआ है. इसके कारण तनवीर को भारतीय अधिकारियों से अनुरोध करने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लेना पड़ा. पिछले कई दिनों में तनवीर ने कई ट्वीट में सुषमा स्वराज से इसमें हस्तक्षेप करने का अनुरोध किया है. उसने अपने ट्यूमर की तसवीर और वीडियो भी पोस्ट की है. उसने अपने एक ट्वीट में सुषमा को टैग करके लिखा है कि प्लीज मैम, मेरी जिंदगी बचा लीजिए.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें