11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिंद्रा ने श्रीनिवासन को लताडा, कहा बेशर्मी से कुर्सी से चिपका है

नयी दिल्ली: पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आई एस बिंद्रा ने उच्चतम न्यायालय के पद छोडने की सलाह के बावजूद ‘बेशर्मी से कुर्सी से चिपके रहने’ के लिये एन श्रीनिवासन को आडे हाथों लेते हुए आज उनसे कहा कि अपने साथ भारतीय क्रिकेट को भी गटर में डालने में पहले वह पद छोड दें. उच्चतम न्यायालय ने […]

नयी दिल्ली: पूर्व बीसीसीआई अध्यक्ष आई एस बिंद्रा ने उच्चतम न्यायालय के पद छोडने की सलाह के बावजूद ‘बेशर्मी से कुर्सी से चिपके रहने’ के लिये एन श्रीनिवासन को आडे हाथों लेते हुए आज उनसे कहा कि अपने साथ भारतीय क्रिकेट को भी गटर में डालने में पहले वह पद छोड दें.

उच्चतम न्यायालय ने कल कहा था कि आईपीएल फिक्सिंग की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित करने के लिये श्रीनिवासन को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए. बिंद्रा ने कहा कि वह पिछले एक साल से उनके त्यागपत्र की बात कर रहे हैं. बिंद्रा ने कहा, ‘‘यह देखना हम सबके लिये शर्मनाक क्षण है कि एक व्यक्ति की पदलोलुप्ता के कारण विश्व भर में खेल की बदनामी हो रही है. यह खेल से जुडे हम सभी लोगों के लिये समय है जबकि हम खेल को जिस तरह से चलाया जा रहा है उस पर अपनी नाराजगी व्यक्त करें. ’’ उन्होंने अपने ब्लॉग में लिखा, ‘‘मुङो सबसे अधिक पीडा उच्चतम न्यायालय द्वारा बीसीसीआई और उसके प्रमुख एन श्रीनिवासन के लिये ‘घृणास्पद’ शब्द का प्रयोग करने से हुई.

यदि किसी के लिये शर्मिंदा होने का यह पर्याप्त कारण नहीं है तो फिर मैं नहीं जानता कि इससे ज्यादा क्या होगा? 24 घंटे से भी अधिक समय बीत चुका है तथा बीसीसीआई और उसके प्रमुख ने कोई कार्रवाई नहीं की. ’’ बिंद्रा ने कहा, ‘‘मिस्टर श्रीनिवासन क्या आप दीवार पर .खा हुआ देखने में सक्षम हैं? अपने साथ भारतीय क्रिकेट को भी गटर में पहुंचाने से पहले हट जाओ. ’’ उन्होंने इसके साथ ही बीसीसीआई के शीर्ष पदाधिकारियों को आडे हाथों लिया जो श्रीनिवासन के खिलाफ स्पष्ट विचार नहीं रख रहे हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें