श्रीनगर: नेशनल कांफ्रेंस के अध्यक्ष फारुक अब्दुल्ला ने आज कहा कि अगर भाजपा के नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत में तानाशाही कायम हो जाएगी और कांग्रेस से अपील की कि वह सुनिश्चित करे कि यह हकीकत में नहीं बदले.
श्रीनगर से लोकसभा चुनाव लड रहे अब्दुल्ला ने बडगाम में पार्टी कार्यकर्ताओं की बैठक को संबोधित करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर मोदी प्रधानमंत्री बनते हैं तो भारत तानाशाह देश बन जाएगा और भगवान जाने फिर क्या होगा (उनके शासन में).’’ उन्होंने कहा कि बहरहाल लोग समझ गए हैं कि मोदी एक ‘‘तानाशाह’’ हैं.
उन्होंने कहा, ‘‘जिस तरीके से उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को किनारे लगाया है उससे साबित होता है कि यह आदमी केवल मोदी..मोदी नारा चाहता है और वह देश में हिंदू..मुस्लिम..सिख..ईसाई सद्भावना को खत्म कर देंगे.’’ उन्होंने कहा, ‘‘इससे बचने के लिए हमें उन्हें सत्ता से दूर रखना होगा.’’ अब्दुल्ला ने कहा कि लोकसभा चुनावों के बाद संभावना है कि कांग्रेस समर्थित तीसरे मोर्चे की सरकार केंद्र में सत्ता में आए.
उन्होंने कहा, ‘‘इसकी काफी संभावना है. तीसरे मोर्चे और संप्रग की सरकार बन सकती है.’’ अब्दुल्ला ने कहा कि अगर जरुरत हुई तो कांग्रेस को ऐसे गठबंधन का समर्थन करना चाहिए जो भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार को सत्ता से दूर रख सके.उन्होंने कहा, ‘‘मेरा मानना है कि वक्त आ गया है कि कांग्रेस को मोदी को दूर रखने का प्रयास करना चाहिए. उनको (तीसरे मोर्चे को) बाहर से समर्थन दें. यह देश के लिए बडी बात होगी.’’