Advertisement
सोनिया ने किया बचाव, चव्हाण बोले कि अंतरात्मा साफ
नयी दिल्ली-नांदेड: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लोकसभा चुनावों के लिए टिकट दिये जाने का बचाव करते हुए आज कहा कि कोई कानून चव्हाण को चुनाव लडने से नहीं रोकता. चव्हाण ने आज ही नांदेड लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा. कल उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गयी […]
नयी दिल्ली-नांदेड: कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक चव्हाण को लोकसभा चुनावों के लिए टिकट दिये जाने का बचाव करते हुए आज कहा कि कोई कानून चव्हाण को चुनाव लडने से नहीं रोकता.
चव्हाण ने आज ही नांदेड लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन भरा. कल उनकी उम्मीदवारी की घोषणा की गयी थी.आदर्श हाउसिंग सोसायटी घोटाले में नाम आने के बाद 2010 में मुख्यमंत्री का पद छोडने वाले चव्हाण ने नांदेड में संवाददाताओं से कहा कि उन्होंने कुछ गलत नहीं किया और उन्हें चुनाव लडने के लिए अयोग्य घोषित नहीं किया गया है. उन्होंने कहा कि आदर्श मामले में उनकी अंतरात्मा साफ थी.
आगामी लोकसभा चुनावों के लिए पार्टी का घोषणापत्र जारी करने के लिए दिल्ली में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में राहुल गांधी से किये गये प्रश्न का उत्तर देते हुए सोनिया ने विवाद को कोई तवज्जो नहीं दी.
उन्होंने कहा कि चव्हाण को चुनाव लडाने का फैसला पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने किया है. जहां तक हमें पता है कि चव्हाण के चुनाव लडने पर किसी कानून के तहत रोक नहीं है. जब एक संवाददाता ने दोषी सांसदों और विधायकों को लेकर लाये गये अध्यादेश को फाडे जाने और भ्रष्टाचार रोधी मुद्दे उठाने तथा चव्हाण को टिकट देने के बीच विरोधाभास का जिक्र करते हुए राहुल से सवाल किया तो सोनिया ने कहा, ‘‘मैं इस सवाल का जवाब दूंगी’’.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement