नयी दिल्ली : अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप 'भारत की भाषा' बोल रहे हैं यह कहना पाकिस्तान के आंतरिक मामलों के मंत्री चौधरी निसार का है. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वाइट हाउस में ट्रंप के साथ हुई मुलाकात के बाद इसपर प्रतिक्रिया देते हुए उन्होंने कहा कि ट्रंप प्रशासन को 'भारत की भाषा' बोलते देखकर पाकिस्तान की चिंता बढ़ गयी है. पाकिस्तान के डॉन अखबार में छपी एक खबर के अनुसार, निसार ने कहा, कि ऐसा लगता है कि कश्मीरियों का खून अमेरिका के लिए बिल्कुल भी अहमियत नहीं रखता है. मानवाधिकारों की सुरक्षा के लिए बने अंतरराष्ट्रीय कानून भी कश्मीर पर लागू नहीं होते.
पहली मुलाकात में ही मोदी ने ट्रंप का दिल जीता, ट्रंप ने भारतीय प्रधानमंत्री को बताया 'महान'
मोदी के 'ट्रंप कार्ड' से चीन को लगी मिर्ची
जानें, मोदी के अमेरिकी दौरे से भारत को क्या हासिल हुआ ?