शोलापुर (महाराष्ट्र): केंद्रीय गृह मंत्री सुशील कुमार शिंदे ने आज शोलापुर लोकसभा क्षेत्र से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. शिंदे ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री पृथ्वीराज चव्हाण और राकांपा प्रमुख शरद पवार की उपस्थिति में यहां कलैक्ट्रेट पर अपना नामांकन भरा.
राज्यसभा सदस्य पवार माढा से लोकसभा चुनाव नहीं लड रहे हैं इसलिए पूर्व उपमुख्यमंत्री विजयसिंह मोहिते पाटिल चुनावी मैदान में हैं. विजयसिंह ने भी शोलापुर की माढा सीट से नामांकन पत्र दाखिल किया. इन नेताओं ने बाद में शोलापुर में जनसभा को संबोधित किया.