इन्दौर : मध्यप्रदेश के इन्दौर से करीब साठ किलोमीटर दूर इन्दौर..बैतूल राजमार्ग पर कालापाठा गांव के पास कार के पेड से टकराने से चार लोगों की मौत हो गई और दो महिलायें गंभीर रुप से घायल हो गई.
कांटाफोड पुलिस थाना के सूत्रों के अनुसार कार में सवार लोग कल रात इन्दौर से सतवास जा रहे थे तभी उनकी कार इन्दौर..बैतूल राजमार्ग पर कालापाठा गांव के समीप एक पेड से टकरा गई. कार में सवार छह लोगों में से एक महिला सहित चार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई जबकि गंभीर रुप से घायल दो महिलाओं को इलाज के लिये इन्दौर भेजा गया है.
सूत्रों के मुताबिक मृतकों में दिनेश सोनी (41), जितेन्द्र सोनी (30), छगनलाल सोनी (50) तथा अहिल्याबाई सोनी (50) शामिल हैं तथा संगीता और प्रिया को इलाज के लिये इन्दौर भेजा गया है. पुलिस ने बताया कि कार में सवार लोग अपने रिश्तेदार के निधन के शोक में शामिल होने सतवास जा रहे थे. पुलिस ने मामला दर्ज कर शवों को पोस्टमार्टम के लिये कांटाफोड अस्पताल भेजा है.