नयी दिल्ली: नरेन्द्र मोदी सहित भाजपा के कुछ नेताओं पर हमला करने की इंडियन मुजाहिदीन की योजना पर पार्टी ने आज कहा कि एक ओर सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात काम करके ऐसे षडयंत्रों का पर्दाफाश कर रही हैं तो दूसरी ओर गृह मंत्रलय का ‘राजनीतिक प्रतिष्ठान’ ऐसी सूचना होने से ही इंकार कर रहा है. उसने कहा कि ऐसे एक भी मामले में नाकाम होने का जोखिम नहीं उठाया जा सकता है.
भाजपा के वरिष्ठ नेता अरुण जेटली ने कहा, ‘‘भारत की आंतरिक सुरक्षा हम सबके लिए मुख्य चिंता है, खासकर हम भाजपा के लोगों के लिए. ..यह खतरा सीमा पार से शासन समर्थित और शासन इतर दोनों तरह के तत्वों से है. यह खतरा देश में ही पनप रहे कई ऐसे माड्यूल्स से भी है.’’ कथित तौर पर नरेन्द्र मोदी को निशाना बनाने की योजना बना रहे इंडियन मुजाहिदीन के चार आतंकियों को गिरफ्तार किए जाने की खबरों पर पार्टी ने आज आरोप लगाया कि उसके नेताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए केंद्र खास कुछ नहीं कर रहा है.जेटली ने कहा, ऐसे समूहों की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए सुरक्षा एजेंसियां दिन-रात लगी रहती हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि गृह मंत्रालय के राजनीतिक प्रतिष्ठान ने हाल में घोषणा की है कि उन्हें चुनाव प्रचार के दौरान नेताओं, खासतौर पर भाजपा के नेताओं के प्रति खतरे की कोई सूचना नहीं है.