नयी दिल्लीः केंद्रीय माध्यमिक बोर्ड (सीबीएसर्इ) समेत देश के तमाम शिक्षा बोर्डों की आेर से 10वीं आैर 12वीं की परीक्षा के परिणाम घोषित किये जाने के साथ ही देश के विश्वविद्यालयों आैर महाविद्यालयों में स्नातक स्तर की कक्षाआें में दाखिले के लिए नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गयी है. स्नातक पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दिल्ली विश्वविद्यालय अपनी पहली कटऑफ सूची 23 जून को जारी करेगा. यह कटऑफ सूची पहले 20 जून को आनी थी.
इस खबर को भी पढ़ेंः #DU Admission : आवेदन से पहले हर स्ट्रीम के न्यूनतम अंकों को जानें
हालांकि, विश्वविद्यालय ने कहा है कि वह छह कटऑफ सूची जारी करेगा, लेकिन अभी तक सिर्फ पांच की तारीख घोषित हुई है. रिक्तियों के आधार पर और कटऑफ लिस्ट जारी की जा सकती है. दिल्ली विश्वविद्यालय के पंजीयक कार्यालय के अनुसार, 23 जून को पहली सूची जारी होगी और अगले दिन 24 जून से दाखिला शुरू हो जायेगा. अन्य कटऑफ लिस्ट एक जुलाई, सात जुलाई, 13 जुलाई और 18 जुलाई को जारी होंगी.