भोपाल: मध्यप्रदेश में अप्रैल में होने वाले लोकसभा चुनावों के लिए कांग्रेस, मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) और समाजवादी पार्टी :सपा: ने अपने-अपने स्टार प्रचारकों की सूची निर्वाचन आयोग और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय में कल जमा करा दी है.प्रदेश के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कार्यालय की एक विज्ञप्ति में आज यहां बताया गया है कि कांग्रेस द्वारा 40 स्टार प्रचारकों की सूची सौंपी गई है, जबकि सपा की ओर से 20 और माकपा ने 15 स्टार प्रचारकों की सूची जमा कराई है.
कांग्रेस द्वारा जमा कराई गई स्टार प्रचारक की सूची में सोनिया गांधी, मनमोहन सिंह, राहुल गांधी, मोहन प्रकाश, दिग्विजय सिंह, कपिल सिब्बल, कमलनाथ, ज्योतिरादित्य सिंधिया, आनंद शर्मा, सत्यदेव कटारे, अरण यादव और अजय सिंह के नाम शामिल हैं.वहीं माकपा द्वारा सौंपी गई सूची में प्रकाश करात, एस रामचंद्रन पिल्लई, सीताराम येचुरी, विमान बसु, मानिक सरकार, बुद्धदेव भट्टाचार्य, वंृदा करात, सूर्यज्योकान्त मिश्र और बादल सरोज के नाम शामिल हैं.
सपा ने मध्यप्रदेश के लिए जो स्टार प्रचारक की सूची जमा कराई है, उसमें मुलायम सिंह यादव, अखिलेश यादव, मोहम्मद आजम खां, रामगोपाल यादव, शिवपाल सिंह यादव, किरनमय नन्दा और जया बच्चन के नाम शामिल हैं.